पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को कहा कि वह भारत के साथ पूर्वी सीमा पर शांति चाहती है, वहीं वह भारतीय सेना द्वारा गोलीबारी की हर घटना का ताकत के साथ जवाब देगी।
सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल असीम सलीम बाजवा ने मीडिया से कहा कि सशस्त्र बल देश की सीमाओं पर किसी तरह के उल्लंघन से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
उन्होंने कहा, 'हमने बार बार यह बात कही है कि हम शांति चाहते हैं। हम संघर्ष या जंग नहीं चाहते। लेकिन मैं एक चीज साफ कर देना चाहता हूं कि हम उल्लंघनों को चुपचाप नहीं देखेंगे और ताकत से अपना जवाब देंगे।'
तीन दिन तक शांति के बाद पाकिस्तान ने आज एक बार फिर जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
इससे 72 घंटे पहले जम्मू के पर्गवाल सेक्टर में 19 अक्तूबर की रात को पाकिस्तान के जवानों द्वारा सीमापार से गोलीबारी की आखिरी घटना दर्ज की गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं