अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना ने प्रशासन को हिला कर रख दिया है. लोग दहशत हैं...और कई सवाल खड़े हो रहे हैं. जब काइल ग्रीन और उनकी साथी को पता चला कि एक बंदूकधारी लेविस्टन, मेन में उनके घर के पास गोलीबारी कर रहा था, तो उन्होंने धीरे से पर्दे नीचे कर दिए और अपने बच्चों को बताया कि आज 'मूवी नाइट' है. इसके बाद सभी दरवाजे बंद करके, वे अपने दो कुत्तों और 10 और 12 साल के ऊंघते बच्चों के साथ ऊपरी मंजिल के अंधेरे बेडरूम में एक टीवी स्क्रीन के सामने बैठ गए. यहां एक बार-रेस्तरां में गोलीबारी में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई.
मैं अपनी पूरी जिंदगी यहीं रही हूं, लेकिन अब...
गोलीबारी करने वाला संदिग्ध अभी तक फरार है. ग्रीन एक 40 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जिसने अपने घर के सामने एएफपी से बात करते हुए कहा कि 'वह' और उसकी साथी सुबह तक निगरानी रखने के लिए 'बारी-बारी से' सोते रहे. ग्रीन ने भावनाओं को छिपाने के लिए अपना गला साफ करते हुए पूछा, "वह अब कहां है...? क्या वह यहां है? यह एक भयानक एहसास है." वहीं शहर की एक महिला ने कहा, "आप जानते हैं, मेन आमतौर पर ऐसा नहीं होता है. मैं अपनी पूरी जिंदगी यहीं रही हूं. इस घटना के बाद मैं कभी भी इतना सुरक्षित महसूस नहीं कर पाऊंगी, जितना मैं पहले करती आई हूं."
लेविस्टन किसी भूतिया शहर से कम नहीं नजर आ रहा
पेड़ों से घिरी सड़क पर रहने वाले काइल ग्रीन अपने कई पड़ोसियों की तरह, वहां जो कुछ हुआ, उससे निपटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. गुरुवार को लेविस्टन किसी भूतिया शहर से कम नहीं नजर आ रहा था. यहां निवासियों को बुधवार शाम की गोलीबारी के बाद घर के अंदर रहने का आदेश दिया गया था. वहीं, स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए थे. इस एरिया में पार्किंग स्थल से लेकर सभी सड़कों पर हथियारों से लैस पुलिसकर्मी तैनात नजर आ रहे हैं. दवाई की दुकाने, रेस्तरां, होटल और अधिकांश व्यवसाय बंद हैं. समय-समय पर कुछ गाड़ियां वहां से गुज़रीं, लेकिन कचरा नहीं उठाया गया और कोई भी बच्चा बाहर पार्कों और झूलों पर नहीं खेलता नजर आ रहा. शहर के केंद्र में एक साइन बोर्ड पर संदेश दिया गया है- "घरों के अंदर रहें..."
"मैं चिंतित होने के अलावा कुछ नहीं कर सकतीं"
डेबरा राइट बुधवार शाम को खाना खाने के लिए बैठी ही थी कि उन्होंने पुलिस और एम्बुलेंस के सायरन की आवाज़ सुनी. शूटर द्वारा निशाना बनाया गया बार रेस्तरां स्कीमेंजीज़, उनके घर से सिर्फ तीन मिनट की ड्राइव पर है.
71 वर्षीय महिला ने बताया, "जब हमें पता चला तो मैं डर गई थी. आप जानते हैं, मेन आमतौर पर ऐसा नहीं होता है. मैं अपनी पूरी जिंदगी यहीं रही हूं. मैं कभी भी इतना सुरक्षित महसूस नहीं कर पाऊंगी, जितना मैं पहले करती रही हूं." चूंकि वह शायद घर पर अकेले रात बिताएंगी, राइट ने कहा कि वह चिंतित होने के अलावा कुछ नहीं कर सकतीं, लेकिन यह सोचकर आश्वस्त हो गई कि उनके दरवाजे पर डेडबोल्ट लगाए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा, "मेरे घर में मेरे कुत्ते हैं."
बदल सकते हैं कुछ नियम...
आमतौर पर शांत रहने वाले इस शहर में गोलीबारी की घटना सदमे की तरह आई है. 45 वर्षीय सरकारी कर्मचारी एंथोनी नादेउ, जिन्होंने अभी-अभी अपने बरामदे में सिगरेट पी थी. उन्होंने कहा, "जब आपके गृहनगर में इस प्रकार की त्रासदी होती है, तो यह अलग होता है." वह बॉलिंग एली, जस्ट-इन-टाइम के मालिकों के मित्र हैं और उन्होंने स्कीमेंजेस में कई शामें बिताई हैं. उन्होंने कहा कि "मेन और कई राज्य...संयुक्त राज्य अमेरिका में बंदूक हिंसा के इतिहास को देखते हुए कुछ और नियम बना सकते हैं."
ये भी पढ़ें :-
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं