विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2013

विकीलीक्स ने पाक अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान हिस्से में दिखाया

वाशिंगटन: वेबसाइट विकीलीक्स ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को अपने हाल ही में जारी वैश्विक मानचित्र में पाकिस्तान के हिस्से के रूप में दिखाया है।

इस मानचित्र में नियंत्रण रेखा का कोई जिक्र नहीं किया गया है जबकि भारत नियंत्रित कश्मीर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के दोनों पक्षों को दिखाने के लिए नियंत्रण रेखा को दिखाया जाना सामान्य रूप से चलन में हैं।

विकीलीक्स ने सोमवार को यह मानचित्र जारी किया ताकि लोग 17 लाख केबल्स को आसानी से तलाश सकें।

इस संबंध में वाशिंगटन में भारतीय दूतावास को ई-मेल भेजकर यह पता लगाने की कोशिश की गई कि क्या दूतावास को विकीलीक्स की इस भयंकर भूल की जानकारी है और यदि है तो अंतरराष्ट्रीय सीमा के संबंध में तथ्यात्मक जानकारी का उल्लेख करवाने के लिए उसने क्या कदम उठाए हैं, लेकिन इस ई-मेल का कोई जवाब नहीं मिला।

हालांकि वेबसाइट पर विकीलीक्स ने कहा है कि मानचित्र देश की 1975 की सीमा रेखाओं का इस्तेमाल करते हुए तैयार किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विकीलीक्स, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर, पीओके, WikiLeaks, PoK, Pakistan