कुआलालांपुर:
मलेशिया में 110 साल की उम्र के एक विधुर को पत्नी की चाहत है, ताकि उसकी जिंदगी का अकेलापन दूर हो सके। 20 बच्चों के दादा और 40 बच्चों के परदादा बन चुके अहमद मोहम्मद इस जीवन के 110 वसंत देख चुके हैं, लेकिन उनका मानना है कि जीवनसंगिनी के बिना जिंदगी पतझड़ की तरह है। दोबारा से शादी की ख्वाहिश पर अहमद को दो प्रस्ताव भी मिल चुके हैं। पहला प्रस्ताव उन्हें 70 वर्षीय एक महिला से तथा दूसरा प्रस्ताव 82 वर्षीय एक महिला की ओर से मिला है। जिनाब सालेह (70) ने एक स्थानीय अखबार से कहा, यदि वह मुझे स्वीकार करते हैं, तो मैं उनके साथ रहने को तैयार हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मलेशिया, बुजुर्ग, 110 की उम्र, पत्नी, चाहत