वाशिंगटन:
अमेरिका ने कहा कि ओसामा बिन लादेन की विधवाओं तक पहुंचने के लिए पाकिस्तान प्रशासन के साथ वार्ता चल रही है और वह पाकिस्तान के जवाब का इंतजार कर रहा है। लादेन की विधवाओं से अमेरिका को पूछताछ की अनुमति देने पर पाकिस्तान के राजी होने के बारे में विरोधाभासी खबरें आने के बाद अमेरिका का यह स्पष्टीकरण आया है। पेंटागन के प्रवक्ता कर्नल डेव लापान ने कहा, पाकिस्तानी प्रशासन के साथ इस संबंध में चर्चा चल रही है लेकिन इस संबंध फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है। अमेरिका अभी भी इस संबंध में पाकिस्तान से पुष्टि की इंतजार कर रहा है। पाकिस्तान ने ओसामा बिन लादेन के दो मई को अमेरिकी कमांडों के हाथों मारे जाने के बाद उसकी विधवाओं को हिरासत में ले लिया। सीबीएस न्यूज ने खबर दी थी कि अमेरिकी जांच एजेंसियों को ओसामा की तीन विधाओं से पूछताछ के लिए सीधी पहुंच प्रदान की जाएगी यानी अमेरिकी सरकार के एजेंट ओसामा की तीन विधवाओं को न केवल प्रश्नावली सौंपेंगे बल्कि उनसे आमने सामने पूछताछ भी कर पाएंगे। द न्यूयार्क टाइम्स ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से खबर दी थी कि अमेरिकी जांचकर्ताओं को ओसामा की तीन पत्नियों से सीधी पूछताछ करने की इजाजत दी जाएगी ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लादेन, विधवा, अमेरिका