कोलंबिया के राष्ट्रपति ख़्वान मानवेल सांतोस (AP)
ओस्लो:
कोलंबिया के राष्ट्रपति ख़्वान मानवेल सांतोस को 2016 का नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया है. उन्हें यह पुरस्कार कोलंबिया के सबसे लंबे विद्रोही बल फार्क (द रिवोल्यूशनरी आर्म फोर्सेज़ ऑफ कोलंबिया) के साथ शांति स्थापित करने के प्रयासों की वजह से मिला है. हालांकि हाल ही में कोलंबिया की जनता ने फार्क के साथ इस शांति समझौते को जनमत संग्रह के ज़रिए नकार दिया था. हालांकि इस जनमत संग्रह में हां या ना के लिए वोट करने वालों के बीच फासला बहुत ज्यादा नहीं था लेकिन इस नतीजे के बाद एक बार फिर कोलंबिया सरकार और फार्क के बीच यह समझौता अधर में लटक गया.
जानकारी के मुताबिक इस समझौते के तहत फार्क के सदस्यों को मिलने वाली सज़ा में जो रियायतें दी जा रही थीं वह जनता को जायज़ नहीं लग रही थीं. बता दें कि 50 साल से ज्यादा चले इस संघर्ष में अब तक 2 लाख साठ हज़ार लोग मारे जा चुके हैं. साथ ही करीब साठ लाख लोग बेघर हुए हैं. हालांकि जनता के फैसले के बाद भी राष्ट्रपति ने कहा था कि वह इस विद्रोही समूह के साथ शांति बहाली के लिए बातचीत जारी रखेंगे.
रक्षामंत्री रह चुके हैं सांतोस
कोलंबिया के राष्ट्रपति बनने से पहले ख़्वान सांतोस इससे पहले की सरकार में रक्षामंत्री के ओहदे पर थे. बीबीसी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सांतोस ने रक्षामंत्री के पद पर रहते हुए अपने पड़ोसी देश इक्वाडोर को बताए बगैर वहां मौजूद फार्क कैंप पर बमबारी की थी जो काफी विवादों के घेरे में आ गई थी. 2008 में हुई इस बमबारी ने दोनों देशों के बीच तनाव पैदा कर दिया था.
रिपोर्ट के मुताबिक सांतोस के रक्षामंत्री बने रहने के दौरान सेना पर आरोप लगा था कि आम नागरिकों को विद्रोही बताकर मारा जा रहा है ताकि मृत विरोधियों की संख्या बढ़ाकर दिखाई जा सके. खैर, 2010 में सांतोस ने बड़ी संख्या में वोट हासिल करके राष्ट्रपति चुनाव अपने नाम किया और उसके बाद से अपनी नीतियों में बदलाव लाकर वह फार्क से साथ शांति समझौता कायम करने में जुट गए.
क्या है फार्क
जहां तक फार्क की बात है तो यह कोलंबिया के ही नहीं दुनिया के सबसे लंबे चलने वाले विद्रोही बल में से एक है. इसकी स्थापना 1964 में हुई थी और शुरूआत में इसमें वह किसान और मजदूर शामिल हुए थे जिन्होंने कोलंबिया में व्याप्त असमानता के खिलाफ लड़ाई लड़ने की ठानी थी. कोलंबिया हमेशा से ही अपने जनता के बीच फैली असमानता के लिए कुख्यात रहा है जहां ज्यादातर ज़मीन का हिस्सा गिनती के धनाढ्य लोगों के हाथ में है.
बताया जाता है कि अपने कर्ज चुकाने के लिए बीसवीं सदी की शुरूआत में कोलंबिया ने ज़मीन का काफी हिस्सा निजी मालिकों के हाथों बेच दिया था. गौरतलब है कि कोलंबिया में ज्यादातर इस संगठन की पहचान गोरिल्ला समूह के रूप में ही रही है. बताया जाता है कि इस वक्त फार्क में करीब 6 से 7 हज़ार सक्रिय सदस्य हैं. हालांकि यह संख्या बीते कुछ सालों में काफी कम हुई है. यह आंकड़ा 20 हज़ार के पार हुआ करता था. इसमें शामिल होने वाले ज्यादातर लोग गरीब वर्ग से आए हैं. वहीं मानवाधिकार संगठनों का आरोप है कि जोर ज़बरदस्ती करके फार्क अपने संगठन में गरीबों को शामिल करता है.
क्यों अपनाई शांति की राह
कोलंबिया सरकार के साथ शांति बहाली की प्रक्रिया में शामिल होने की अहम वजह फार्क की गिरती सदस्यता है. पिछले कुछ समय में फार्क ने अपने कुछ अहम नेता भी खो दिए हैं. जानकारों का कहना है कि ऐसे में शांति की राह पकड़ने में फार्क को समझदारी नज़र आ रही है.
उधर सांतोस की सरकार ने तो फार्क के साथ शांति समझौता कर लिया लेकिन इसे जनमत संग्रह ने नकार दिया. ना कहने वाले कई लोगों का कहना था कि इस समझौते के ज़रिए कई कातिलों को 'बच निकलने' की राह मिल जाएगी. समझौते के तहत यह भी कहा गया था कि हथियार डालने वाले फार्क सदस्यों को बेहतर जीवन जीने के लिए सरकार आर्थिक सहायता देगी. इसे सामान्य नागरिकों के साथ ज्यादती की तरह देखा गया जो इतने संकटों के बीच ईमानदारी से जीने की कोशिश कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक इस समझौते के तहत फार्क के सदस्यों को मिलने वाली सज़ा में जो रियायतें दी जा रही थीं वह जनता को जायज़ नहीं लग रही थीं. बता दें कि 50 साल से ज्यादा चले इस संघर्ष में अब तक 2 लाख साठ हज़ार लोग मारे जा चुके हैं. साथ ही करीब साठ लाख लोग बेघर हुए हैं. हालांकि जनता के फैसले के बाद भी राष्ट्रपति ने कहा था कि वह इस विद्रोही समूह के साथ शांति बहाली के लिए बातचीत जारी रखेंगे.
रक्षामंत्री रह चुके हैं सांतोस
कोलंबिया के राष्ट्रपति बनने से पहले ख़्वान सांतोस इससे पहले की सरकार में रक्षामंत्री के ओहदे पर थे. बीबीसी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सांतोस ने रक्षामंत्री के पद पर रहते हुए अपने पड़ोसी देश इक्वाडोर को बताए बगैर वहां मौजूद फार्क कैंप पर बमबारी की थी जो काफी विवादों के घेरे में आ गई थी. 2008 में हुई इस बमबारी ने दोनों देशों के बीच तनाव पैदा कर दिया था.
रिपोर्ट के मुताबिक सांतोस के रक्षामंत्री बने रहने के दौरान सेना पर आरोप लगा था कि आम नागरिकों को विद्रोही बताकर मारा जा रहा है ताकि मृत विरोधियों की संख्या बढ़ाकर दिखाई जा सके. खैर, 2010 में सांतोस ने बड़ी संख्या में वोट हासिल करके राष्ट्रपति चुनाव अपने नाम किया और उसके बाद से अपनी नीतियों में बदलाव लाकर वह फार्क से साथ शांति समझौता कायम करने में जुट गए.
क्या है फार्क
जहां तक फार्क की बात है तो यह कोलंबिया के ही नहीं दुनिया के सबसे लंबे चलने वाले विद्रोही बल में से एक है. इसकी स्थापना 1964 में हुई थी और शुरूआत में इसमें वह किसान और मजदूर शामिल हुए थे जिन्होंने कोलंबिया में व्याप्त असमानता के खिलाफ लड़ाई लड़ने की ठानी थी. कोलंबिया हमेशा से ही अपने जनता के बीच फैली असमानता के लिए कुख्यात रहा है जहां ज्यादातर ज़मीन का हिस्सा गिनती के धनाढ्य लोगों के हाथ में है.
बताया जाता है कि अपने कर्ज चुकाने के लिए बीसवीं सदी की शुरूआत में कोलंबिया ने ज़मीन का काफी हिस्सा निजी मालिकों के हाथों बेच दिया था. गौरतलब है कि कोलंबिया में ज्यादातर इस संगठन की पहचान गोरिल्ला समूह के रूप में ही रही है. बताया जाता है कि इस वक्त फार्क में करीब 6 से 7 हज़ार सक्रिय सदस्य हैं. हालांकि यह संख्या बीते कुछ सालों में काफी कम हुई है. यह आंकड़ा 20 हज़ार के पार हुआ करता था. इसमें शामिल होने वाले ज्यादातर लोग गरीब वर्ग से आए हैं. वहीं मानवाधिकार संगठनों का आरोप है कि जोर ज़बरदस्ती करके फार्क अपने संगठन में गरीबों को शामिल करता है.
क्यों अपनाई शांति की राह
कोलंबिया सरकार के साथ शांति बहाली की प्रक्रिया में शामिल होने की अहम वजह फार्क की गिरती सदस्यता है. पिछले कुछ समय में फार्क ने अपने कुछ अहम नेता भी खो दिए हैं. जानकारों का कहना है कि ऐसे में शांति की राह पकड़ने में फार्क को समझदारी नज़र आ रही है.
उधर सांतोस की सरकार ने तो फार्क के साथ शांति समझौता कर लिया लेकिन इसे जनमत संग्रह ने नकार दिया. ना कहने वाले कई लोगों का कहना था कि इस समझौते के ज़रिए कई कातिलों को 'बच निकलने' की राह मिल जाएगी. समझौते के तहत यह भी कहा गया था कि हथियार डालने वाले फार्क सदस्यों को बेहतर जीवन जीने के लिए सरकार आर्थिक सहायता देगी. इसे सामान्य नागरिकों के साथ ज्यादती की तरह देखा गया जो इतने संकटों के बीच ईमानदारी से जीने की कोशिश कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं