विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेब्रायसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने रविवार देर रात को बताया कि उनके संपर्क में आया एक व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित निकला है, जिसके बाद वो खुद को क्वारंटीन कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने जोर देते हुए बताया कि उनको फिलहाल कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'मेरी पहचान किसी ऐसे शख्स के कॉन्टैक्ट के तौर पर की गई है, जो कोविड-19 से संक्रमित निकला है.'
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं बिल्कुल ठीक हूं और मुझे कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन फिर भी मैं WHO के प्रोटोकॉल्स के तहत खुद आने वाले दिनों के लिए क्वारंटीन कर रहा हूं और मैं घर से ही काम करूंगा.' टेड्रोस ने ट्विटर पर जोर देते हुए कहा कि 'यह बहुत अहम है कि हम सब स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करें.' उन्होंने लिखा कि 'इसी तरह हम कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ सकेंगे. वायरस को खत्म कर सकेंगे और हेल्थ सिस्टम को बचा सकेंगे.'
यह भी पढ़ें: कोरोना : हवाई यात्रा से ज्यादा खतरनाक हो सकता है रेस्तरां में खाना और किराने की दुकान से सामान लेना
यूनाइटेड नेशंस की इस एजेंसी के प्रमुख टेड्रोस इस महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में अगले मोर्चे पर बने हुए हैं. 55 साल के टेड्रोस एडनोम कई महीनों से इस बात पर जोर दे रहे हैं कि इस वायरस को हराने में हर एक शख्स की भूमिका अहम है. WHO सभी को हाथ धोते रहने, मास्क पहनने और सोशळ डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करने की सलाह देता है. वहीं, हेल्थ एजेंसी ने अथॉरिटीज को वायरस के संक्रमण का पता लगाने यानी ट्रेसिंग और टेस्टिंग से लेकर आइसोलेशन तक की पूरी प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करने को कहता है.
पिछले साल दिसंबर में चीन से धीरे-धीरे फैला कोविड-19 अभी तक पूरी दुनिया में 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका है, जिनमें से 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
Video: क्या कोरोना से भी बचाव में असरदार है टीबी का टीका?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं