विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2018

पत्रकार बॉब वुडवर्ड की किताब पर व्हाइट हाउस ने कहा- ट्रंप की छवि को खराब करने को 'गढ़ी गई कहानियां'

जानेमाने खोजी पत्रकार बॉब वुडवर्ड की नई किताब के बारे में व्हाइट हाउस ने कहा कि यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की छवि को खराब दिखाने के लिए ‘कुछ और नहीं बल्कि गढ़ी हुई कहानियां हैं.

पत्रकार बॉब वुडवर्ड की किताब पर व्हाइट हाउस ने कहा- ट्रंप की छवि को खराब करने को 'गढ़ी गई कहानियां'
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: जानेमाने खोजी पत्रकार बॉब वुडवर्ड की नई किताब के बारे में व्हाइट हाउस ने कहा कि यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की छवि को खराब दिखाने के लिए ‘कुछ और नहीं बल्कि गढ़ी हुई कहानियां हैं.’ किताब का शीर्षक है ‘फीयर : ट्रंप इन द व्हाइट हाउस’. 448 पन्नों की किताब 11 सितबंर से पाठकों को मिलने लगेगी.

दावा किया जा रहा है कि इसमें व्हाइट हाउस के काम करने के तरीकों और ट्रंप के कार्यकाल में फैसले लेने की प्रक्रिया की जानकारी है.    वॉशिंगटन पोस्ट ने मंगलवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसके साथ किताब के कुछ अंश भी छापे थे.    व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, ‘यह किताब कुछ और नहीं बल्कि गढ़ी हुई कहानियां हैं, जिनमें से कई असंतुष्ट पूर्व कर्मचारियों की ओर से कही गई हैं ताकि राष्ट्रपति की छवि को खराब दिखाया जा सके.’    अमेरिका के शीर्ष पत्रकारों में शामिल वुडवर्ड ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ में एसोसिएट एडिटर हैं.

उन्होंने रिचर्ड निक्सन से लेकर अब तक अमेरिका के आठ राष्ट्रपतियों के बारे में लिखा है. किताब में उन्होंने ट्रंप के कार्यकाल में व्हाइट हाउस के बारे में नकारात्मक छवि पेश की है, साथ ही ट्रंप और उनके कर्मचारियों के बीच मतभेदों का भी जिक्र किया है. वुडवर्ड ने कहा कि उन्होंने कई बार ट्रंप से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. हालांकि जब राष्ट्रपति ने अंतत: उनसे बात करनी चाही तब तक वह किताब पूरी कर चुके थे.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com