अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनावों (US Presidential Elections 2020) में हार के बावजूद व्हाइट हाउस डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए योजना बना रहा है. शुक्रवार को व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी सूचना दी है. निवर्तमान राष्ट्रपति के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने फॉक्स बिजनेस नेटवर्क पर कहा, "हम व्हाइट हाउस में इस धारणा के तहत आगे बढ़ रहे हैं कि ट्रम्प का दूसरा कार्यकाल होगा."
अमेरिकी मीडिया ने घोषणा की कि ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनावों के एक सप्ताह बाद भी अभी तक ये नहीं स्वीकार किया है कि उनके डेमोक्रेटिक चैलेंजर जो बाइडेन ने उन्हें 3 नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव में हरा दिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के धोखाधड़ी के दावों को चुनाव अधिकारियों ने किया खारिज
राष्ट्रपति ट्रंप ने जब से चुनाव नतीजों को कानूनी चुनौती दी है, तब से कई बार सार्वजनिक तौर पर सामने आ चुके हैं लेकिन उन्होंने अभी तक चुनावी धोखाधड़ी के कोई सबूत नहीं दिए हैं. पीटर नवारो ने ट्रंप समर्थकों के बिना सबूत वाले आरोपों को दोहराते हुए कहा, "हम चाहते हैं कि मतपत्रों का सत्यापन हो, प्रमाणित मतमत्रों की जांच हो क्योंकि गवाहों द्वारा हस्ताक्षरित धोखाधड़ी के आरोपों की संख्या बढ़ती जा रही है."
राष्ट्रपति चुनावों में वोट चोरी, बदलने या किसी भी गड़बड़ी के कोई सबूत नहीं: US चुनाव अधिकारी
नवारो ने "धोखे" का उल्लेख करते हुए कहा कि जो बाइडेन व्यापार नीति पर या चीन के संबंध में क्या कर सकते हैं, इस बारे में कई अटकलें हैं. "मुझे लगता है कि इस बिंदु पर विचार करना लाजिमी है. बता दें कि फेडरल और स्टेट यूएस चुनाव अधिकारियों ने गुरुवार को चुनावों में किसी भी तरह की धोखधाड़ी से इनकार किया था और कहा था कि मत चोरी या धोखाधड़ी के कोई सबूत नहीं है, दुनियाभर के करीब सभी नेता बाइडेन को जीत की बधाई दे चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं