वाशिंगटन:
व्हाइट हाउस ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए अमेरिका द्वारा चलाया गया अभियान पूरी तरह युद्ध के कानूनों के अनुरूप संचालित किया गया था। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, टीम (विशेष अभियान) को लादेन को मारने का अधिकार था, बशर्ते उसने समर्पण की पेशकश की होती। ऐसी स्थिति में टीम को उसके समर्पण की पेशकश को स्वीकार करना पड़ता , यदि टीम सुरक्षित तरीके से ऐसा करने में सक्षम होती। कार्नी ने एक सवाल के जवाब में बताया, अभियान इस तरीके से चलाया गया कि वह पूरी तरह युद्ध के कानूनों के अनुरूप था। अभियान की योजना इसलिए बनाई गई ताकि टीम पूरी तरह तैयार रहे और उसके पास लादेन को हिरासत में लेने का समय हो। उन्होंने कहा, ऐसा कोई सवाल ही नहीं है कि यह अभियान गैर-कानूनी था। बिन लादेन अल-कायदा का प्रमुख था, उसके संगठन ने 11 सितंबर 2001 को हमले किए और अलकायदा तथा लादेन खुद अमेरिका के खिलाफ हमलों की लगातार योजना बना रहे थे। हमने राष्ट्र की आत्म रक्षा में यह कार्रवाई की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लादेन, अमेरिका, युद्ध कानून