ब्रसेल्स में हुए धमाकों में अब तक कम से कम 34 लोगों की मौत हो चुकी है (AFP फोटो)
नई दिल्ली:
बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में फिदाइन हमले से एक बार फिर ब्रसेल्स के नज़दीकी इलाके मोलेनबीक ख़बरों में आ गया है। जब भी युरोप में इस्लामिक आतंकवाद की घटनाओं की जांच होती है मोलेनबीक का नाम सामने आता है।
युरोप के सामने कट्टरपंथी ताकतों के मजबूत होने की जो समस्या है, उसकी मिसाल है यहां की ग्रैंड मस्जिद अल खलीली। कहा जाता है कि अल खलीली का मुस्लिम ब्रदरहुड के सीरियाई ब्रांच से संबंध है।
आतंक का एपिसेंटर : ब्रसेल्स
ब्रसेल्स का मालवीक मेट्रो स्टेशन जहां धमाका हुआ वहां से सिर्फ पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है मोलेनबीक नाम का इलाक़ा
इस इलाक़े को आतंकवादियों की पनाहगाह कहें तो ग़लत नहीं होगा
कई और आतंकवादियों के तार मोलेनबीक से जुड़े थे
युरोप के सामने कट्टरपंथी ताकतों के मजबूत होने की जो समस्या है, उसकी मिसाल है यहां की ग्रैंड मस्जिद अल खलीली। कहा जाता है कि अल खलीली का मुस्लिम ब्रदरहुड के सीरियाई ब्रांच से संबंध है।
आतंक का एपिसेंटर : ब्रसेल्स
- हाल के 4 बड़े आतंकी हमलों में मोलेनबीक का नाम सामने आया है।
- पेरिस के मुख्य आरोपी सालेह अब्दसलाम को मोलेनबीक से ही पकड़ा गया।
- अब्दसलाम के अलावा पेरिस हमले के सात अन्य संदिग्ध भी यहीं से पकड़े गए।
- पेरिस से ब्रसेल्स जाने वाली थैलिस टीजीवी ट्रेन में जो आतंकी साजिश नाकाम हुई,
- उसके तार भी मोलेनबीक से जुड़ते हैं।
- इनके फ्रांसीसी व्यंग्य पत्रिका शार्ली एब्दो के एडिटर की हत्या का कनेक्शन भी मोलेनबाक से था।
- इस इलाक़े में शरणार्थियों की तादाद काफ़ी ज्यादा है और बोरेजगारी दर 30 फीसदी
- बेलजियम की आबादी में 6 फीसदी मुसलमान हैं, जो कि ब्रसेल्स में करीब 25 फीसदी हैं और मोलेनबीक में 40 फीसदी।
- मालबीक मेट्रो स्टेशन पर हुआ धमाका
- मोलेनबीक बस पांच किलोमीटर दूर
- मोलेनबीक आतंकियों की पनाहगाह
- कई हमलों के आतंकियों का ठिकाना
- पेरिस का संदिग्ध सालेह अब्देस्लाम यहीं का
- सालेह का भाई इब्राहिम भी मोलेनबीक में
- इब्राहिम अब्देस्लाम ने पेरिस में ख़ुद को उड़ाया
- आइएस सरगना आब्देल हमीद अबाउद भी यहीं रहा
ब्रसेल्स का मालवीक मेट्रो स्टेशन जहां धमाका हुआ वहां से सिर्फ पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है मोलेनबीक नाम का इलाक़ा
इस इलाक़े को आतंकवादियों की पनाहगाह कहें तो ग़लत नहीं होगा
- अलग-अलग कई हमलों से जुड़े आतंकवादियों ने यहीं रह कर साज़िशों को अंजाम दिया
- इनमें एक आतंकवादी का नाम है सलेह अब्देसलाम जो पेरिस हमले में शामिल था
- सलेह अब्देसलाम और उसका भाई इब्राहिम पेरिस हमले से पहले मोलेनबीक में ही रहा
- इब्राहिम अब्देसलाम ने पेरिस हमले में ख़ुद को उड़ा लिया
- आईएस का एक सरगना और साज़िश रचने वाला अब्देल हमीद अबाउद भी उनके साथ यहीं रहा
- चकीब अखरूह नामक का आतंकवादी जिसने रेस्टोरेंट पर हमला किया था वो भी अबाउद के साथ यहीं रहा
- हमज़ा अट्टू और मोहम्मद अमरी जो अब्देसलाम को पेरिस हमले के बाद वापस मोलेनबीक ले गया वो भी यहीं रहा
- सालेह अब्देसलाम को भागने में मदद करने वाला अली उलकादी और इब्राहिम लज़ेज भी मोलेनबीक में रहा
कई और आतंकवादियों के तार मोलेनबीक से जुड़े थे
- 24 मई 2014 को ब्रसेल्स के एक ज्यूविश म्यूज़िमय पर हमला करने वाला मेहदी नेमॉच ने मोलेनवीक से ही हथियार हासिल किया
- शार्ली एब्दो के हमलावरों का दोस्त और एक पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों को मारने वाला अमेदी कोलीबली को हथियार भी मोलेनबीक में मिला
- माना जाता है कि 23 अगस्त 2015 को ब्रुसेल्स पेरिस ट्रेन के मुसाफ़िरों पर हमला करने वाला मोरक्को का आतंकवादी अयूब अल खजानी भी मोलेनबीक में रहा था
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बेल्जियम, ब्रसेल्स, ब्रसेल्स में बम धमाके, आईएसआईएस, सालेह अब्दसलाम, Belgium, Brussels, Blast In Brussels, Saleh Abdusalam