विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2011

विकीलीक्स के चलते लोगों के समक्ष अधिक खतरा : हिलेरी

वाशिंगटन: विकीलीक्स पर सरकारी दस्तावेजों को चुराने का आरोप लगाते हुए अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि झंडाबरदार रुख वाली वेबसाइट ने गोपनीय संदेशों को ऑनलाइन जारी कर दुनियाभर के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की जिंदगी खतरे में डाल दी है। हिलेरी ने जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में इंटरनेट की स्वतंत्रता विषयक अपने भाषण में कहा, किसी खास दस्तावेज की प्रामाणिकता पर टिप्पणी किए बिना हम यह महसूस कर सकते हैं कि विकीलीक्स ने जितने गोपनीय संदेश जारी किए, उनमें से कई दुनियाभर में हुए मानवाधिकार कार्य से संबंधित हैं। उन्होंने कहा, हम हमारे राजनयिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और नागरिकों के साथ करीबी सहयोग कर रहे हैं ताकि दमकनकारी सरकारों के बुरे कामों से निपटा जा सके। यह एक खतरनाक काम है। कूटनीतिक संदेशों को जारी कर विकीलीक्स ने लोगों के समक्ष अधिक बड़ा खतरा खड़ा कर दिया है। हिलेरी ने कहा कि विकीलीक्स के कारण बीते कुछ महीनों में सरकारी गोपनीयता बहस का विषय रही है, लेकिन कई मायनों में यह एक गलत तरह की बहस है। उन्होंने कहा, बुनियादी तौर पर, विकीलीक्स की घटना चोरी के कृत्य के साथ शुरू होती है। सरकारी दस्तावेजों को उसी तरह चुराया गया जिस तरह ब्रीफकेस में उनकी तस्करी की गयी हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com