 
                                            ढाका स्थित कैफे पर आतंकवादी हमले की फाइल फोटो
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                ढाका: 
                                        ढाका स्थित कैफे पर आतंकवादी हमले में जिन हथियारों की खेप का इस्तेमाल किया गया था, वह हथियार आमों की टोकरियों में रखकर बांग्लादेश भेजे जाने से पहले भारत में उन्नत किए गए थे.
ढाका स्थित कैफे में हुए हमले में एक भारतीय लड़की सहित 20 विदेशी मारे गए थे. मंगलवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.
आतंकवाद निरोधक एवं ट्रांसनेश्नल क्राइम प्रमुख मोनीरूल इस्लाम ने बताया 'हमें यह पता चला है कि इन हथियारों को पहले भारत के बिहार राज्य में मुंगेर शहर में उन्नत किया गया और फिर इन्हें चापईंवाबगंज सीमा पर लाया गया.'
ढाका ट्रिब्यून ने इस्लाम को यह कहते हुए उद्धृत किया है, 'बिहार की एक फैक्ट्री की सील तीन एके22 रायफलों पर पाई गई. गुलशन आतंकी हमले के बाद यह हथियार बरामद किए गए.'
ढाका स्थित होली आर्टिसन बेकरी पर आतंकी हमले से एक माह पहले एके22 रायफलों और कुछ छोटे हथियारों की एक खेप बांग्लादेश की राजधानी में आतंकवादियों के पास पहुंची थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                ढाका स्थित कैफे में हुए हमले में एक भारतीय लड़की सहित 20 विदेशी मारे गए थे. मंगलवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.
आतंकवाद निरोधक एवं ट्रांसनेश्नल क्राइम प्रमुख मोनीरूल इस्लाम ने बताया 'हमें यह पता चला है कि इन हथियारों को पहले भारत के बिहार राज्य में मुंगेर शहर में उन्नत किया गया और फिर इन्हें चापईंवाबगंज सीमा पर लाया गया.'
ढाका ट्रिब्यून ने इस्लाम को यह कहते हुए उद्धृत किया है, 'बिहार की एक फैक्ट्री की सील तीन एके22 रायफलों पर पाई गई. गुलशन आतंकी हमले के बाद यह हथियार बरामद किए गए.'
ढाका स्थित होली आर्टिसन बेकरी पर आतंकी हमले से एक माह पहले एके22 रायफलों और कुछ छोटे हथियारों की एक खेप बांग्लादेश की राजधानी में आतंकवादियों के पास पहुंची थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        ढाका, कैफे, आतंकवादी हमला, हथियारों की खेप, बांग्लादेश, Weapons, Dhaka Cafe Attack, India, Bangladesh, Terrorist Attack
                            
                        