
हिलेरी अपने भाषण में कई बार भावुक हो गईं और उन्होंने बमुश्किल अपने आंसुओं को रोका
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'किसी एक शख्स के खिलाफ यह चुनाव नहीं लड़ा गया था'
'यह वह नतीजा नहीं, जिसके लिए हमने कड़ी मेहनत की थी'
'लंबे वक्त तक चुनाव नहीं जीत पाने का दर्द महसूस करूंगी'
हिलेरी ने कांटे की टक्कर वाले चुनाव में हार के बाद बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, 'यह वह नतीजा नहीं है जो हम चाहते थे या जिसके लिए हमने कड़ी मेहनत की थी. मुझे अफसोस है कि हम अपने मूल्यों और अपने देश के लिए रखने वाले दृष्टिकोण के लिए यह चुनाव नहीं जीत पाए.'
समर्थकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर हिलेरी, उनके पति बिल क्लिंटन, बेटी चेल्सी और दामाद मार्क का स्वागत किया. हिलेरी अपने भाषण में कई बार भावुक हो गईं और उन्होंने बमुश्किल अपने आंसुओं को रोका. उनके प्रचार कर्मियों और समर्थकों को एक-दूसरे से गले लगते और हाथ मिलाते देखा गया. कुछ सदस्यों को अपने आंसू पोंछते भी देखा गया.
हिलेरी (69) ने चुनाव नहीं जीत पाने के लिए माफी मांगी और कहा कि वह लंबे वक्त तक चुनाव नहीं जीत पाने का दर्द महसूस करेंगी. समर्थकों की तालियों के बीच हिलेरी ने कहा कि वह ट्रंप (70) को बधाई देती हैं और देश के लिए उनके साथ काम करने का प्रस्ताव देती हैं.
उन्होंने कहा, 'मैंने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और हमारे देश की तरफ से उनके साथ काम करने का प्रस्ताव दिया. मुझे आशा है कि वह सभी अमेरिकियों के लिए सफल राष्ट्रपति बनेंगे.' हिलेरी ने कहा कि राष्ट्र को चुनावों के नतीजों को स्वीकार करना चाहिए और ट्रंप के नेतृत्व में आगे बढ़ना चाहिए. हिलेरी के भाषण के बाद जाते वक्त उनके समर्थकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डोनाल्ड ट्रंप, हिलेरी क्लिंटन, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, 45वें अमेरिकी राष्ट्रपति, Narendra Modi, USPolls2016, Donald Trump, Hillary Clinton, US Presidential Polls, 45th American President, 45th US President