विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2012

हम क्रिकेट नहीं समझते लेकिन क्रिकेट कूटनीति पसंद है : अमेरिका

हम क्रिकेट नहीं समझते लेकिन क्रिकेट कूटनीति पसंद है : अमेरिका
वाशिंगटन: क्रिकेट भले ही उनकी समझ में नहीं आता हो लेकिन अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट कूटनीति का समर्थक है।

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा, ‘‘हम क्रिकेट समझते नहीं लेकिन क्रिकेट कूटनीति पसंद है।’’ उनसे भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों की बहाली के बारे में सवाल पूछा गया था। उन्होंने सोमवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतर संबंध का अमेरिका पक्षधर है।

उन्होंने कहा, ‘हम भारत और पाकिस्तान के कूटनीतिक स्तर पर हर प्रयास के समर्थक रहे हैं। उन्होंने आर्थिक क्षेत्र में काफी प्रगति की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उन्हें आतंकवाद विरोधी सूचना बांटने, दोनों देशों के खतरों से निपटने, सियासी मसलों पर आगे बढने के लिये प्रोत्साहित कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच किसी भी स्तर पर बातचीत के हम समर्थक रहेंगे लेकिन इस पर काम दोनों देशों को करना है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Cricket Diplomacy, US, India Pakistan Talks, क्रिकेट कूटनीति, अमेरिका, भारत-पाकिस्तान वार्ता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com