विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2017

ईरानी लोगों को है डोनाल्ड ट्रंप के माफी मांगने का इंतजार, बोले ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी

रूहानी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन परमाणु समझौते से हटने के लिए बहाने की तलाश में है.

ईरानी लोगों को है डोनाल्ड ट्रंप के माफी मांगने का इंतजार, बोले ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी
'ईरानी लोगों को है डोनाल्ड ट्रंप के माफी मांगने का इंतजार'
संयुक्त राष्ट्र: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उनके देश के लिए ‘अत्यंत आक्रमक’ कटु वाक्य और ‘बेबुनियाद’ आरोपों को लेकर ईरान के लोगों को उनके माफी मांगने का इंतजार है.

रूहानी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन परमाणु समझौते से हटने के लिए बहाने की तलाश में है. यह समझौता ईरान की परमाणु गतिविधियों पर बंदिश लगाता है. इसका समर्थन उनकी सरकार और पांच अन्य पक्षों - रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी - ने किया था.

VIDEO: मोदी की यात्रा से और मजबूत हुए भारत यूएस संबंध

ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर अमेरिका समझौता तोड़ता है तो ईरान के पास वो सभी विकल्प खुले हैं जिन्हें हम देश के लिये फायदेमंद मानते हैं. उन्होंने हालांकि ट्रंप के इस आरोप को निराधार बताकर खारिज कर दिया कि परमाणु समझौते की आड़ में उनका देश परमाणु हथियार बना सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: