विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2016

मैडम तुसाद संग्रहालय में अगले महीने लगेगी पीएम नरेंद्र मोदी की मोम की मूर्ति

मैडम तुसाद संग्रहालय में अगले महीने लगेगी पीएम नरेंद्र मोदी की मोम की मूर्ति
लंदन: अगले महीने लंदन, सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक के मैडम तुसाद संग्रहालयों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मोम की मूर्ति लगाई जाएई। विश्व प्रसिद्ध संग्रहालय ने बुधवार को इसकी घोषणा की। संग्रहालय में विश्व के कई प्रसिद्ध नेताओं की मूर्तियां लगी हैं। संग्रहालय ने मोदी को ‘विश्व राजनीति की एक बेहद महत्वपूर्ण हस्ती’ बताते हुए कहा कि इस साल की शुरुआत में संग्रहालय के कलाकार एवं विशेषज्ञ भारतीय प्रधानमंत्री के नई दिल्ली स्थित घर पर उनसे मिले थे।

मोदी ने संग्रहालय को भेजे एक बयान में कहा, 'मैडम तुसाद ने दुनिया भर की कई प्रतिष्ठित हस्तियों की मूर्तियां बनाई हैं- मैं उनके साथ वहां होने के लिए खुद को कैसे योग्य समझूं? लेकिन जब मुझे बताया गया कि आपका फैसला जनता की राय एवं भावनाओं से उपजा है तो मैं सहज हो गया। बैठक के दौरान मैंने टीम को ध्यान से देखा और उसके समर्पण, पेशेवराना अंदाज और कौशल से काफी प्रभावित हुआ। मैं मैडम तुसाद तीन या चार बार गया हूं और मुझे विभिन्न गणमान्य लोगों की मूर्तियों के साथ तस्वीरें खिंचवाने का सौभाग्य मिला।’

यूरोप और एशिया के इन सभी संग्रहालयों में मोदी की मूर्तियां उनके प्रसिद्ध कुर्ते और जैकेट से सजी होंगी और वे नमस्ते की मुद्रा में खड़े होंगे। संग्रहालय के प्रवक्ता किरैन लांसिनी ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी विश्व राजनीति की एक बेहद महत्वपूर्ण हस्ती हैं, इसका पता टाइम पत्रिका की पर्सन ऑफ दि ईयर लिस्ट 2015 के शीर्ष दस में उनके स्थान से चलता है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद मोदी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं।'

लांसिनी ने कहा, 'हम लंदन, सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक स्थित अपने केंद्रों में प्रधानमंत्री की मूर्ति शामिल करने को लेकर उत्साहित हैं।' मूर्ति का अप्रैल के आखिर में अनावरण किए जाने की उम्मीद है और इस बात की पुष्टि होनी बाकी है कि क्या मोदी किसी एक जगह पर मूर्ति के अनावरण में व्यक्तिगत रूप से मौजूद होंगे। नई दिल्ली में भी संग्रहालय की एक शाखा खोले जाने की तैयारी की जा रही है। पिछले साल मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान इसकी घोषणा की गई थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैडम तुसाद, संग्रहालय, पीएम नरेंद्र मोदी, मोम की मूर्ति, Madame Tussaud, Museum, PM Narendra Modi, Wax Sculpture
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com