आइसलैंड के 'बेहद खूबसूरत' दो हफ्ते पुराने ज्वालामुखी में सोमवार को उस समय एक नया अध्याय जुड़ गया, जब टेलीविज़न की तस्वीरों के मुताबिक उसमें एक नई दरार दिखी, जिसमें से लावा निकलना शुरू हो गया. आइसलैंड के मौसम कार्यालय के बयान के अनुसार, 200-मीटर लम्बी यह दरार पहली दरार से लगभग एक किलोमीटर दूर है, जो गेलडिंगाडालुर घाटी में है. मौसम कार्यालय के मुताबिक, यह दरार दोपहर लगभग 12 बजे (GMT) खुली.
सरकारी TV ब्रॉडकास्टर RUV की ताज़ातरीन फुटेज में ज़मीन पर मौजूद नारंगी रंग का लावा देखा जा सकता है, जिसमें से धुआं भी उठ रहा है. लावा की यह नई धारा एक अन्य घाटी मेरारडलिर तक जा रही है.
आइसलैंड के सिविल प्रोटेक्शन ऑफिस द्वारा जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दरार से निकलती लावा की लम्बी, पतली धारा पहाड़ी से सैकड़ों मीटर नीचे तक जा रही है, और समूचा इलाका धुएं से भरा हुआ है.
ज्वालामुखी विज्ञानी थॉरवल्दुर थॉरडार्सन ने समाचार एजेंसी AFP को बताया कि शुरुआत में लावा पहाड़ी से 10 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से नीचे आ रहा था, लेकिन 'बाद में इसकी रफ्तार काफी कम हो गई...'
थॉरवल्दुर थॉरडार्सन ने कहा, "मुझे लगता है, यह नहीं रुकेगा... हम इसे काफी अरसे तक देख पाएंगे..."
मौसम कार्यालय ने कहा कि हेलीकॉप्टर से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है, और विज्ञानी ज्वालामुखी की दिशा में बढ़ रहे हैं, ताकि अध्ययन कर सकें. प्रशासन ने ज्वालामुखी के इलाके को सावधानीवश सील कर दिया है, और पर्यटकों को निकालना शुरू कर दिया है. 19 मार्च को लावा निकलना शुरू होने के बाद से ही वहां पर्यटकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं