अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में शनिवार को एक समुद्र तट पर हैलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मियामी बीच पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि उन्हें दोपहर 1:10 बजे (1810 GMT) दुर्घटना के बारे में एक कॉल आया. ट्वीट में कहा गया, "पुलिस और @MiamiBeachFire कई साझेदार एजेंसियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची." दुर्घटना होने पर फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (AFAA) ने भी प्रतिक्रिया दी.
पुलिस ने कहा, "हैलीकॉप्टर में तीन यात्री थे. दो को अस्पताल ले जाया गया." उसने कहा कि दोनों की हालत स्थिर है. ट्वीट के साथ पोस्ट किए गए एक वीडियो में हेलीकॉप्टर अटलांटिक महासागर में गिरते हुए दिखाई दे रहा है. घटनास्थल भीड़-भाड़ वाले समुद्र तट पर तैरने या धूप सेंकने वाले लोगों से दूर नहीं है.
This afternoon at 1:10 p.m., MBPD received a call of a helicopter crash in the ocean near 10 Street. Police and @MiamiBeachFire responded to the scene along with several partner agencies. Two occupants have been transported to Jackson Memorial Hospital in stable condition.
— Miami Beach Police (@MiamiBeachPD) February 19, 2022
1/2 pic.twitter.com/heSIqnQtle
अमेरिकी परिवहन विभाग की पूर्व महानिरीक्षक मैरी शियावो ने सीएनएन पर कहा कि वीडियो में हेलीकॉप्टर का इंजन फेल होता हुआ दिख रहा है. उन्होंने कहा कि वीडियो देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि हेलीकॉप्टर गिरने की स्थिति बनने के बावजूद पायलट उसे समुद्र तट पर मौजूद लोगों से दूर ले जाने में सक्षम था.
एफएए ने सीएनएन को एक बयान में बताया कि हेलीकॉप्टर "अज्ञात परिस्थितियों" में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमानन प्राधिकरण ने कहा कि वह राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के साथ दुर्घटना की जांच करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं