विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2022

VIDEO: किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला पर प्रदर्शनकारी ने फेंका अंडा, पुलिस ने हिरासत में लिया

अपनी मां महारानी एलिजाबेथ की मौत के बाद प्रिंस चार्ल्स सितंबर में किंग बने थे. इस समय वो उत्तरी इंग्लैंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

VIDEO: किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला पर प्रदर्शनकारी ने फेंका अंडा, पुलिस ने हिरासत में लिया
घटना में किंग चार्ल्स और उनकी पत्नी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
लंदन:

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स (King Charles) और उनकी पत्नी क्वीन कैमिला (Queen Camilla) पर एक प्रदर्शनकारी ने अंडा फेंका है. जिसके बाद पुलिस ने शख्स को हिरासत में लिया है. यॉर्क में एक पारंपरिक समारोह के लिए पहुंचे ब्रिटिश सम्राट और उनकी पत्नी को निशाना बनाकर अंडा फेंका गया था. वे दोनों घटना से बेफिक्र नजर आ रहे थे.

नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के लिए पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे. बता दें कि अपनी मां महारानी एलिजाबेथ की मौत के बाद प्रिंस चार्ल्स सितंबर में किंग बने थे. इस समय वो उत्तरी इंग्लैंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना में किंग चार्ल्स और उनकी पत्नी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. फौरन मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे एक शख्स को हिरासत में ले लिया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. ब्रिटेन के नए राजा बनने के बाद चार्ल्स ने अपने पहले संबोधन में कहा था, 'महारानी की तरह ही मैं भी पूरी निष्ठा के साथ जिंदगी के बचे समय को देश के संवैधानिक सिद्धांतों को बचाने और बरकरार रखने में लगाउंगा.'

ब्रिटिश किंग की ताजपोशी के बाद चार्ल्स ने कहा, ' प्यारी मां आप अपनी अंतिम यात्रा पर निकल चुकीं हैं और प्यारे दिवंगत पिता से मिलेंगी. मैं आपको धन्यवाद कहना चाहता हूं. आपके प्यार के लिए धन्यवाद.'

ये भी पढ़ें:-

'हम ऐसा ब्रिटेन बनाएंगे, जहां हमारे बच्चे और पोते अपने दीये जला सकें' : दीवाली रिसेप्शन में बोले ऋषि सुनक 

King Charles से अकेले मिलना चाहती हैं Meghan Markle, इस कारण ख़त लिख की है गुज़ारिश : रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com