विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2018

वाशिंगटन में व्हाइट हाउस में चली गोली, सुरक्षा बढ़ाई गई

एक व्यक्ति को खुद की बंदूक से गोली लगने और जख्मी होने की खबर, मामले की जांच जारी

वाशिंगटन में व्हाइट हाउस में चली गोली, सुरक्षा बढ़ाई गई
वाशिंगटन में अमेरिका के राष्ट्रपति के निवास व्हाइट हाउस में गोली चलने की घटना हुई.
वाशिंगटन: व्हाइट हाउस के निकट गोली की आवाज सुनने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने परिसर को बंद कर दिया. इसके साथ ही आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर दी गई.

अमेरिका सीक्रेट सर्विस ने ट्वीटर पर बताया कि वह व्हाइट हाउस के उत्तरी हिस्से के पास खुद से एक व्यक्ति को गोली लगने और उसके जख्मी होने की खबर की जांच कर रहा है. सर्विस ने बताया कि चिकित्सा कर्मी पीड़ित की मदद कर रहे हैं. किसी अन्य के घायल होने की खबर नहीं है. पीड़ित की तत्काल पहचान नहीं हो सकी है.

VIDEO : व्हाइट हाउस में मोदी-ट्रंप मुलाकात

घटना के समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में मौजूद नहीं थे. वह फ्लोरिडा के अपने एक रिसॉर्ट में हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: