बोगोता:
कोलंबिया में शनिवार को ज्वालामुखी फटने से 10 किलोमीटर तक के दायरे में राख का गुबार फैल गया।
इसके मुख से निकल रहे लावे में आई कमी को देखते हुए रविवार को अधिकारियों ने ज्वालामुखी चेतावनी को लाल से नारंगी में तब्दील कर दिया।
भूगर्भ सेवा के मुताबिक धरती के भीतर हो रहे बदलावों और लावे में आई कमी का आकलन करते हुए इस चेतावनी में बदलाव किया गया है।
ज्वालामुखी की गतिविधियां लगातार बदलती रहती है और वैज्ञानिक इसमें एक और विस्फोट की आशंका से इनकार नहीं कर रहे हैं।
29 मई को ही भूगर्भ गतिविधियों को देखते हुए चेतावनी का स्तर और कम करके नारंगी से पीला किया गया था।
इसके मुख से निकल रहे लावे में आई कमी को देखते हुए रविवार को अधिकारियों ने ज्वालामुखी चेतावनी को लाल से नारंगी में तब्दील कर दिया।
भूगर्भ सेवा के मुताबिक धरती के भीतर हो रहे बदलावों और लावे में आई कमी का आकलन करते हुए इस चेतावनी में बदलाव किया गया है।
ज्वालामुखी की गतिविधियां लगातार बदलती रहती है और वैज्ञानिक इसमें एक और विस्फोट की आशंका से इनकार नहीं कर रहे हैं।
29 मई को ही भूगर्भ गतिविधियों को देखते हुए चेतावनी का स्तर और कम करके नारंगी से पीला किया गया था।