विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2017

व्लादिमीर पुतिन ने 2018 के राष्ट्रपति चुनावों के लिए नामांकन दाखिल किया

अगले साल के राष्ट्रपति चुनावों में खड़े होने के लिए सैकड़ों राजनेताओं, हस्तियों और खिलाड़ियों ने पुतिन के नाम का समर्थन किया है.

व्लादिमीर पुतिन ने 2018 के राष्ट्रपति चुनावों के लिए नामांकन दाखिल किया
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन. (फाइल फोटो)
मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अगले साल प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनावों के लिए नामाकंन संबंधी दस्तावेज दाखिल किए. अगले साल के राष्ट्रपति चुनावों में खड़े होने के लिए सैकड़ों राजनेताओं, हस्तियों और खिलाड़ियों ने उनके नाम का समर्थन किया है.

यह भी पढ़ें : फिर राष्ट्रपति बनना चाहते हैं पुतिन, 2018 में भी लड़ेंगे चुनाव  

पुतिन केंद्रीय चुनाव आयोग पहुंचे और उन्होंने अपना पासपोर्ट तथा रूसी विधान के मुताबिक निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए जरूरी तीन लाख हस्ताक्षर सौंपे. पुतिन को नाम मात्र के विपक्षी उम्मीदवारों का सामना करना पड़ेगा और चुनाव जीतने पर वह 2024 तक पद पर काबिज रहेंगे. तानाशाह जोसेफ स्टालिन के बाद वह इस पद पर सबसे लंबे समय तक रहने वाले रूसी नेता बन जाएंगे.

यह भी पढ़ें :  दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति को इस पोर्न स्टार ने दी चुनौती, कहा ऐसा कि मच गया हंगामा

एक दिन पूर्व 600 से ज्यादा हस्तियां, राजनेता और खिलाड़ी पुतिन को औपचारिक तौर पर नामित करने के लिए मॉस्को में एकत्रित हुए थे. हालांकि रूसी शासक अपने व्यस्त कार्यक्रम के चलते इस समारोह में नहीं पहुंच पाए. इस हफ्ते की शुरुआत में चुनाव आयोग ने विपक्ष के शीर्ष नेता एलेक्सेई नावालनी के पुतिन के खिलाफ चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी. इसके पीछे गबन के एक विवादित मामले का हवाला दिया. नावालनी इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते रहे हैं. 

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com