रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)
मास्को:
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संघीय अंतरिक्ष एजेंसी को समाप्त करने के एक आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। क्रेमलिन की वेबसाइट में इसकी जानकारी दी गई है।
एजेंसी का काम अब उसी नाम (रॉसकॉसमोस) के साथ स्टेट कॉरपोरेशन करेगा, जिसकी स्थापना जुलाई में पुतिन के एक कानून के हस्ताक्षर के बाद हुई थी।
रॉस्कॉस्मोस स्टेट कॉरपोरेशन युनाइटेड रॉकेट तथा स्पेस कॉरपोरेशन का काम भी देखेगा और इस प्रकार यह शोध, विकास व बाह्य अंतरिक्ष का इस्तेमाल करने वाली अकेली एजेंसी होगी।
नव सृजित कॉरपोरेशन अंतरिक्ष संचालन का प्रबंधन करेगा और नियामक नियंत्रण का क्रियान्वयन करेगा।
रूसी अधिकारियों का मानना है कि नया संगठन संबंधित सरकारी व व्यापार संरचना को मजबूत करने में मदद करेगा, संचालन को आसान करेगा, कार्यविधि की निगरानी करेगा तथा उद्योग में मौजूदा समस्याओं का समाधान करेगा।
एजेंसी का काम अब उसी नाम (रॉसकॉसमोस) के साथ स्टेट कॉरपोरेशन करेगा, जिसकी स्थापना जुलाई में पुतिन के एक कानून के हस्ताक्षर के बाद हुई थी।
रॉस्कॉस्मोस स्टेट कॉरपोरेशन युनाइटेड रॉकेट तथा स्पेस कॉरपोरेशन का काम भी देखेगा और इस प्रकार यह शोध, विकास व बाह्य अंतरिक्ष का इस्तेमाल करने वाली अकेली एजेंसी होगी।
नव सृजित कॉरपोरेशन अंतरिक्ष संचालन का प्रबंधन करेगा और नियामक नियंत्रण का क्रियान्वयन करेगा।
रूसी अधिकारियों का मानना है कि नया संगठन संबंधित सरकारी व व्यापार संरचना को मजबूत करने में मदद करेगा, संचालन को आसान करेगा, कार्यविधि की निगरानी करेगा तथा उद्योग में मौजूदा समस्याओं का समाधान करेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं