हनोई:
वियतनाम के एक सैन्य परिसर में मौजूद पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जेड-121 सैन्य परिसर से धुआं उठता दिखाई दिया। यह स्थान राजधानी हनोई से करीब 120 किलोमीटर उत्तर में है।
एक सैन्य अधिकारी ने कहा, ‘21 लोगों की मौत हो गई है और 98 घायल हो गए। घायलों में ज्यादातर लोग झुलसे हुए हैं।’ विस्फोट के बाद निकट के इलाके से करीब 2,000 लोगों को खाली करा लिया गया है।
फू थो प्रांत में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘आग पर अब काबू पा लिया गया है। घटना की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं