मैक्सिको (Mexico) लॉस काबोस (Los Cabos) से अमेरिका (US) के लॉस एंजेलिस (Los Angeles) जा रही अमेरिकन एयरलाइन्स की फ्लाइट (American Airline Flight) में एक यात्री ने फ्लाइट अटेंडेंट (Flight Attendant) पर घूंसों की बौछार कर दी. यह घटना अमेरिकन एयरलाइन्स की फ्लाइट 377 में बुधवार को हुई. फ्लाइट में बैठे यात्रियों ने इस घटना की वीडियो बना ली थी जो अब सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रही है. मोबाइल फोन से ली गई इस वीडियो को कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर डाला था. वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, विमान ने लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर करीब करीब साढ़े तीन बजे पहुंचा और यहां पहुंचते ही एफबीआई के अधिकारियों ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
A man was arrested by Los Angeles Airport police after assaulting a flight attendant on an American Airlines flight from Cabo. pic.twitter.com/2VDXxIqUfn
— 🇺🇸BellaLovesUSA🍊 (@Bellamari8mazz) September 22, 2022
एक 33 सेकेंड की क्लिप ट्विटर और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर वायरल हो रही जिसमें दिखता है कि एक पुरुष फ्लाइट अटेंडेंट यात्री से पूछ रहा है कि क्या आप मुझे डरा रहे हो? इसके बाद वो मुड़ता है और आगे बढ़ने लगता है. इसके बाद नारंगी फूलों वाली शर्ट पहने यात्री पीछे से दौड़ क जाता है और प्लाइट अटेंडेंट के सिर पर मुक्के से वार करता है.
इस क्लिप में एक यात्री को "हे ईश्वर" कहते सुना जा सकता है. एक अन्य यात्री कहता है, ये तुम क्या कर रहे हो?
इसके बाद एक एयरहोस्टेस फ्लाइट अटेंडेंट की मदद के लिए आती दिखती है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने न्यूयॉर्क पोस्ट से कहा कि हमलावर को दूसरे यात्रियों ने काबू किया और उसके हाथ बांध दिए गए.
अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने इस हमलावर की पहचान 33 साल के एलेक्ज़ेंडर तुंग चु ली के तौर पर की है जो कैलिफोर्निया का निवासी है. एयरलाइन के मुताबिक यात्री को आजीवन के लिए बैन कर दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं