नीस:
फ्रांस के नीस शहर में हथियार बंद पुलिस द्वारा एक महिला की बुर्कीनी उतरवाने की तस्वीरें वायरल होने के साथ सोशल मीडिया पर बुर्कीनी बैन को लेकर तीखी बहस छिड़ गई.
दरअसल बुर्कीनी एक स्विमिंग सूट है, जिसमें पूरा शरीर ढका रहता है और इस वजह से मुस्लिम महिलाओं के बीच खासा प्रचलित है. हालांकि पिछले दिनों कांन्स के मेयर डेविड लिसनार्ड ने शहर में बुर्कीनी पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया. नीस भी फ्रांस के उन 14 शहरों में शामिल है, जहां महिलाओं के बुर्कीनी पहनने पर प्रतिबंध है. अधिकारियों का कहना है कि 'बुर्किनीस' फ्रांस के धर्मनिरपेक्ष चरित्र के खिलाफ है और इससे तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स में छपी तस्वीरों में दिख रहा है कि बीच पर लेगिंग्स, ट्यूनिक और स्कार्फ पहने एक महिला को चार पुलिस अधिकारी घेरकर खड़े हैं. इसके बाद वह महिला नीले रंग का ट्यूनिक उतारती दिख रही है, वहीं एक पुलिस अधिकारी जुर्माने की पर्ची काट रहा है. हालांकि तस्वीरों से यह स्पष्ट नहीं होता कि उस महिला से जबरन ऐसा कराया गया, या फिर उसने नियमों का सम्मान करते हुए ऐसा किया.
ऐसी ही एक घटना 34 साल की एक महिला के साथ घटी. दो बच्चों की इस मां ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि वह परिवार के साथ कांस के बीच पर बैठी थीं. उन्होंने लेगिंग्स, टॉप और हेड स्कार्फ पहन रखा था, जिसकी वजह से उन्हें हर्जाना भरना पड़ा था.
फ्रांस में बुर्किनी पर प्रतिबंध को लेकर मुस्लिम महिलाओं में खासा गुस्सा है और सैकड़ों महिलाओं को बुर्कीनी पहनने पर हर्जाना भरना पड़ा है. वहीं इस ताजा तस्वीर के सामने आने के बाद कई लोग इसे लेकर ट्विटर पर गुस्से का इजहार कर रहे हैं.
ऐसे ही एक शख्स अब्दुल अजीम लिखते हैं कि हथियारबंद लोग कानून का सहारा लेकर एक महिला को कपड़े उतराने पर मजबूर कर रहे हैं.
इस तस्वीर के साथ ही कुछ लोग 1925 की एक तस्वीर भी साझा कर दोनों घटनाओं की तुलना कर रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर मैथ्यू रडल लिखते, '1925 के मुकाबले 2016. 90 साल बीत गए और हम आज भी यह तय कर रहे हैं कि महिलाएं बीच पर क्या पहनें.'
क्रिस्टीना चेरक्येरा लिखती हैं, 'यह सूट बहुत बड़ा है. यह सूट बहुत छोटा है. आखिर महिलाएं कब अपनी मर्जी से कपड़े पहन सकेंगी.'
वहीं मरियम वीस्जादह इस पर विरोध जताते हुए लिखती हैं, 'बहुत हो गया. मैं अपनी बुर्कीनी बाहर निकाल रही हूं और करीबी बीच की तरफ जा रही हूं'
दरअसल बुर्कीनी एक स्विमिंग सूट है, जिसमें पूरा शरीर ढका रहता है और इस वजह से मुस्लिम महिलाओं के बीच खासा प्रचलित है. हालांकि पिछले दिनों कांन्स के मेयर डेविड लिसनार्ड ने शहर में बुर्कीनी पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया. नीस भी फ्रांस के उन 14 शहरों में शामिल है, जहां महिलाओं के बुर्कीनी पहनने पर प्रतिबंध है. अधिकारियों का कहना है कि 'बुर्किनीस' फ्रांस के धर्मनिरपेक्ष चरित्र के खिलाफ है और इससे तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स में छपी तस्वीरों में दिख रहा है कि बीच पर लेगिंग्स, ट्यूनिक और स्कार्फ पहने एक महिला को चार पुलिस अधिकारी घेरकर खड़े हैं. इसके बाद वह महिला नीले रंग का ट्यूनिक उतारती दिख रही है, वहीं एक पुलिस अधिकारी जुर्माने की पर्ची काट रहा है. हालांकि तस्वीरों से यह स्पष्ट नहीं होता कि उस महिला से जबरन ऐसा कराया गया, या फिर उसने नियमों का सम्मान करते हुए ऐसा किया.
ऐसी ही एक घटना 34 साल की एक महिला के साथ घटी. दो बच्चों की इस मां ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि वह परिवार के साथ कांस के बीच पर बैठी थीं. उन्होंने लेगिंग्स, टॉप और हेड स्कार्फ पहन रखा था, जिसकी वजह से उन्हें हर्जाना भरना पड़ा था.
फ्रांस में बुर्किनी पर प्रतिबंध को लेकर मुस्लिम महिलाओं में खासा गुस्सा है और सैकड़ों महिलाओं को बुर्कीनी पहनने पर हर्जाना भरना पड़ा है. वहीं इस ताजा तस्वीर के सामने आने के बाद कई लोग इसे लेकर ट्विटर पर गुस्से का इजहार कर रहे हैं.
ऐसे ही एक शख्स अब्दुल अजीम लिखते हैं कि हथियारबंद लोग कानून का सहारा लेकर एक महिला को कपड़े उतराने पर मजबूर कर रहे हैं.
Just let this sink in. Men with guns forcing a women to undress, with the weight of the law behind them. pic.twitter.com/4BI16Bbss9
— Abdul-Azim আজিম (@AbdulAzim) August 23, 2016
इस तस्वीर के साथ ही कुछ लोग 1925 की एक तस्वीर भी साझा कर दोनों घटनाओं की तुलना कर रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर मैथ्यू रडल लिखते, '1925 के मुकाबले 2016. 90 साल बीत गए और हम आज भी यह तय कर रहे हैं कि महिलाएं बीच पर क्या पहनें.'
1925 vs 2016. 90 years later and we're still policing women on what they wear to the beach. #BurkiniBan pic.twitter.com/gOUKM8H8NZ
— Matthew Ruddle (@RuddleMatthew) August 24, 2016
क्रिस्टीना चेरक्येरा लिखती हैं, 'यह सूट बहुत बड़ा है. यह सूट बहुत छोटा है. आखिर महिलाएं कब अपनी मर्जी से कपड़े पहन सकेंगी.'
This suit is too big. This suit is too small. When will it be OK for women to wear what they want? #burkini pic.twitter.com/fi1w4jwVy1
— Christina Cerqueira (@cerqueic) August 23, 2016
वहीं मरियम वीस्जादह इस पर विरोध जताते हुए लिखती हैं, 'बहुत हो गया. मैं अपनी बुर्कीनी बाहर निकाल रही हूं और करीबी बीच की तरफ जा रही हूं'
That’s it!
— Mariam Veiszadeh (@MariamVeiszadeh) August 24, 2016
I’m pulling out my #Burkini & heading to nearest beach! #PutYourBurkiniOut
(Thanks May F for the idea) pic.twitter.com/q2CQXGeKJP
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं