प्रतीकात्मक फोटो
हनोई:
वियतनाम में तूफान 'डामरे' से मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हो गई. इसके साथ ही घायलों की संख्या 197 हो गई है और 25 लोग लापता हैं. तूफान ने वियतनाम में बीते सप्ताह दस्तक दी थी.
तूफान मारिया से आई तबाही के चलते प्यूर्तो रिको से करीब 73,000 लोग फ्लोरिडा पहुंचे
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डामरे से 2,000 से अधिक घर नष्ट हो गए हैं और लगभग 12,000 क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसके साथ ही 1,231 पोत और मत्स्य जहाज और नौकाएं डूब गई हैं. इसके साथ ही 43,300 मवेशी मारे गए हैं.
VIDEO- साइबर तूफान का रीपर का खतरा, महाराष्ट्र साइबर सिक्योरिटी ने जारी किए दिशा-निर्देश
बिन्ह दिन्ह प्रांत के क्वे होन शहर में आठ पोतों के डूबने के बाद वियतनाम की सेनाएं लापता चालक दल की तलाश कर रहे हैं. बाढ़ और भूस्खलन से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है.
तूफान मारिया से आई तबाही के चलते प्यूर्तो रिको से करीब 73,000 लोग फ्लोरिडा पहुंचे
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डामरे से 2,000 से अधिक घर नष्ट हो गए हैं और लगभग 12,000 क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसके साथ ही 1,231 पोत और मत्स्य जहाज और नौकाएं डूब गई हैं. इसके साथ ही 43,300 मवेशी मारे गए हैं.
VIDEO- साइबर तूफान का रीपर का खतरा, महाराष्ट्र साइबर सिक्योरिटी ने जारी किए दिशा-निर्देश
बिन्ह दिन्ह प्रांत के क्वे होन शहर में आठ पोतों के डूबने के बाद वियतनाम की सेनाएं लापता चालक दल की तलाश कर रहे हैं. बाढ़ और भूस्खलन से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं