विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2016

साबुन की 36 टिकियों में हेरोइन ले जाते हुआ था गिरफ्तार, अब मिली मौत की सजा

साबुन की 36 टिकियों में हेरोइन ले जाते हुआ था गिरफ्तार, अब मिली मौत की सजा
प्रतीकात्मक फोटो
हनोई (वियतनाम): दक्षिणी वियतनाम की एक अदालत ने हेरोइन की तस्करी के मामले में एक आस्ट्रेलियाई नागरिक को मौत की सजा सुनाई है।

तूओई त्रे समाचारपत्र ने कहा कि गुएन थी हूओंग (73) को ची मिन्ह सिटी की एक अदालत ने 3.5 पाउंड हेरोइन की तस्करी के मामले में दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई है।

हूओंग को दिसंबर 2014 में उस वक्त गिरफ्तार किया गया था जब वह आस्ट्रेलिया जा रहे विमान में दाखिल होने वाला था । उसके सामान में साबुन की 36 टिकियां मिली थी, जिनमें हेरोइन छिपाई गई थी।

अदालत ने हूओंग के उस बयान को खारिज कर दिया जिसमें उसने कहा था कि साबुन की टिकियां उसे किसी महिला ने दी थी और वह नहीं जानता था कि इनमें हेरोइन है।

नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में दुनिया का सबसे कठोर कानून वियतनाम में है। यहां थोड़ी मात्रा में हेरोइन की तस्करी करने वाले को भी मौत की सजा दी जाती है।



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नशीले पदार्थों की तस्करी, वियतनाम, आस्ट्रेलिया, वियतनाम का कानून, Vietnam, Drug Traffciking, Death Penality
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com