विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2011

'वियतनाम संग समझौते का सम्मान करें दूसरे देश'

बीजिंग: चीन ने सोमवार को अन्य देशों से आग्रह किया है कि उन्हें समुद्री मुद्दों पर वियतनाम के साथ हुए चीन के समझौते का सम्मान करना चाहिए। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियु वेमिन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "चीन और वियतनाम अपने समुद्री विवादों को बातचीत के जरिए निपटाने के लिए सहमत हुए हैं, इससे तीसरे पक्ष का कुछ भी लेना-देना नहीं है। हम चाहते हैं कि दोनों देश यदि अपने विवादों को बातचीत के जरिए हल करने के प्रयास कर रहे हैं, तो तीसरा पक्ष उसका सम्मान करे।" लियु की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब इस बात की खबरें आई हैं कि फिलीपींस ने हाल के चीन-वियतनाम संयुक्त बयान का विरोध किया है और उसने दक्षिण चीन सागर से सम्बंधित विवादों को सुलझाने के लिए किसी द्विपक्षीय समझौते के बदले एक बहुपक्षीय दृष्टिकोण का आह्वान किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने लियु के हवाले से कहा है, "चीन-फिलीपींस समुद्री विवाद केवल चीन और फिलीपींस के बीच सीधी बातचीत के जरिए हल किया जा सकता है। इस रुख से फिलीपींस बिल्कुल स्पष्ट है।" चीन-वियतनाम द्वारा शनिवार को जारी किए गए एक संयुक्त बयान के अनुसार, दोनों देशों ने समुद्री मुद्दों को बातचीत व मित्रवत विचार-विमर्श के जरिए सुलझाने और दक्षिण चीन सागर में शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित कराने के लिए अपनी राजनीतिक इच्छाशक्ति और प्रतिबद्धता जाहिर की है। लियु ने कहा, "चीन-वियतनाम संयुक्त समझौता द्विपक्षीय सम्बंधों के दीर्घकालिक स्वस्थ एवं स्थिर विकास को दिशा देने के लिए महत्वपूर्ण है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वियतनाम, समझौते
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com