मेक्सिको (Mexico) के पॉपोकेटपेटल ज्वालामुखी (Popocatepetl volcano) में सोमवार शाम को विस्फोट हुआ, जिससे चारों ओर लावा और आसमान में धुएं के बादल छा गए. न्यूज वेबसाइट एसओटीटी के मुताबिक, सरकार ने विस्फोट की तस्वीरें और वीडियो को कैमरे में कैद करने की योजना बनाई थी और इस वजह से जब ज्वालामुखी फटा तो कैमरे में विस्फोट का वीडियो कैमरे में कैद हो गया. इसके फुटेज को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसके बाद लोग एक बार फिर से यूएफओ (UFO) की चर्चाएं करने लगे हैं. आपको बता दें, सरकार द्वारा जारी किए गए वीडियो में ज्वालामुखी के पीछे एक अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: Aliens की मौजूदगी पर ब्रिटिश एस्ट्रोनॉट ने कहा, ''शायद धरती पर पहले से...''
विस्फोट के फुटेज में सेंट्रल मेक्सिको (Central Mexico) में स्थित पॉपोकेटपेटल ज्वालामुखी विस्फोट के बाद चारों ओर लावा उगलता हुआ और हवा में राख और धुएं के बादल भेजता हुआ नजर आ रहा है. इसी बीच विस्फोट के कुछ पलों बाद, एक रहस्यमयी सफेद रोशनी ज्वालामुखी के बाईं से दाईं ओर जाती हुई नजर आती है, जिसके कारण लोग सोशल मीडिया पर एलियन्स की चर्चा कर रहे हैं.
Por si no lo vieron.
— Webcams de México (@webcamsdemexico) January 28, 2020
Impresionante
Actividad del #Volcán #Popocatépetl ayer a las 23:18 hrs.
Vista desde San Nicolás de los Ranchos, #Puebla.
Vía: @jabed1.
El Semáforo de Alerta Volcánica se encuentra en #AmarilloFase2. pic.twitter.com/5SQAfl0sG7
एक यूजर ने स्पैनिश में लिखा, ''ज्वालामुखी के पास से एक सॉसर शेप का ऑब्जेक्ट निकला''. वहीं एक अन्य ने लिखा, ''ये क्या है? ज्वालामुखी के पास यह क्या हुआ?'' द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक यह शायद एलियन स्पेसशिप है. वहीं कई अन्य लोगों का कहना है कि एक दम से नजर आई रोशनी शूटिंग स्टार हो सकता है या फिर मीटियोरोइड हो सकता है.
UFO zooms across volcano, seconds after it erupts in Mexico https://t.co/Hertjj6EtO
— Paul Chapman (@Chappyonthemove) January 29, 2020
Paseando por tu mundo... Y tu ni me miras... pic.twitter.com/OK0j19Vlnf
— RUBEN MENDOZA (@Danger36992348) January 29, 2020
वहीं कई अन्यों ने कहा कि अचानक से नजर आई रोशनी एयरप्लेन या फिर सेटेलाइट की हो सकती है और एलियन वाली थ्योरी को मानने से इनकार कर दिया.
I think Avianca Airlines planes were often mistaken for UFOs. pic.twitter.com/qu2EtzvqXJ
— ufoofinterest.org (@ufoofinterest) March 27, 2019
पॉपोकेटपेटल का प्रारंभिक विस्फोट सोमवार रात स्थानीय समयानुसार लगभग 11:18 बजे शुरू हुआ था. इसके लगभग 40 मिनट बाद दूसरा विस्फोट हुआ था. अधिकारियों ने क्षेत्र में होने वाले विस्फोट से बचने के लिए जनता को पहले ही चेतावनी दे दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं