विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2022

VIDEO: इस्तांबुल में विस्फोट से ठीक पहले का वीडियो आया सामने, घटना में अब तक 6 की मौत

तुर्की के इस्तांबुल में व्यस्त शॉपिंग स्ट्रीट पर रविवार को विस्फोट की एक घटना हुई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

VIDEO: इस्तांबुल में विस्फोट से ठीक पहले का वीडियो आया सामने, घटना में अब तक 6 की मौत
नई दिल्ली:

तुर्की के इस्तांबुल में व्यस्त शॉपिंग स्ट्रीट पर रविवार को विस्फोट की एक घटना हुई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें साफ तौर पर धमाके को देखा जा सकता है. फुटेज में कई लोग मशहूर इस्तिकलाल शॉपिंग स्ट्रीट पर टहलते नजर आ रहे हैं. कुछ सेकंड बाद, विस्फोट के बाद आग की लपटों के साथ दूर से एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई देती है.

एक अन्य वीडियो में पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को तैनात और इलाके को खाली कराते हुए देखा जा सकता है.  एक चश्मदीद ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि विस्फोट के बाद काला धुआं था और काफी जोरदार आवाज आयी थी.

जिस इलाके में धमाका हुआ है वो एवेन्यू, दुकानों और रेस्तरां से घिरा हुआ है. यहां आमतौर पर भीड़ होती है क्योंकि यह पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच खासा लोकप्रिय है.  

धमाके की सूचना मिलने के बाद ही स्थानीय पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. घटना के बाद धमाके वाली जगह पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है. पुलिस फिलहाल इस मामले के पीछे कौन लोग हैं उसका पता लगाने और आरोपियों को पकड़ने में जुटी है. (एजेंसी इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें -

  1. रिटायरमेंट के बाद राज्यसभा सदस्य या राज्यपाल बनने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI यूयू ललित
  2. VIDEO : AAP नेता को नहीं मिला MCD चुनाव का टिकट तो टावर पर चढ़ा, किया FB लाइव
  3. "अमित शाह की तरफ से पेश जरूर हुआ था लेकिन..." : NDTV से बोले पूर्व CJI यूयू ललित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: