Iran Bast: ईरान में बुधवार को 'आतंकवादी हमलों' के तहत हुए दो विस्फोटों में कम से कम 91 लोग मारे गए हैं. इस हमले से जुड़ा एक वीडियो अब सामने आया है. जिसमें ये खौफनाक मंजर कैद हुआ है. वीडियो में एक सड़क पर कई सारे लोग दिख रहे हैं और एक बस धीरे-धीरे मुड़ रही है. तभी एक जोरदार विस्फोट होता है और सब धुआं-धुआं हो जाता है. साल 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी (Qasem Soleimani) की याद में आयोजित एक समारोह के दौरान यह विस्फोट हुए था.
#Watch: First video capturing the moment of the second terrorist explosion in Kerman, Iran. pic.twitter.com/uvsKlo59Ms
— Open Source Intel (@Osint613) January 6, 2024
दक्षिणपूर्वी शहर करमान के कब्रिस्तान में सुलेमानी को दफनाया गया है और यहां एक सालगिरह कार्यक्रम के दौरान क्रमश: दो विस्फोटों किए गए. यह हमला 1978 के बाद से ईरान में हुआ सबसे घातक हमला माना जा रहा है. मारे गए और घायल हुए लोग सुलेमानी की चौथी बरसी पर उनके कब्र के पास आयोजित एक समारोह में एकत्र हुए थे.
इस्लामिक स्टेट समूह (The Islamic State group) ने एक बयान जारी कर, हमले की जिम्मेदारी ली है. वहीं ईरानी अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि "आत्मघाती हमलावरों में से एक" "ताजिक राष्ट्रीयता का" था. दूसरे हमलावर की पहचान की जांच की जा रही है. मंत्रालय के अनुसार, हमले के सिलसिले में छह ईरानी प्रांतों से कम से कम 11 संदिग्धों को पकड़ा गया है.
वहीं भारत ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि ‘भीषण' बम विस्फोटों से स्तब्ध और दुखी हैं. हम खाड़ी देश की सरकार और लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हैं.
ये भी पढ़ें- इजरायल ने उत्तरी गाजा में हमास कमांड स्ट्रक्चर को किया ध्वस्त, अब दक्षिण पर 'फोकस'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं