कतर (Qatar) में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) में ईरान (Iran) की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ हो रहे अपने शुरुआती मुकाबले में की सोमवार को राष्ट्रगान गाने से इंकार कर दिया. ऐसा माना जा रहा है कि ईरान की टीम ने अपने देश में हो रहे सरकार-विरोधी विरोध प्रदर्शनों (Anti-Government Protests) के साथ एकजुटता दिखाने के लिए यह फैसला लिया. ईरान में महसा अमीनी (Mahsa Amini) की मौत के बाद हिजाब विरोधी प्रदर्शन (Anti-Hijab Protest) भड़क उठे थे, जिसे सरकार ने बलपूर्वक दबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
#BREAKING: Iran national team players choose not to sing national anthem at World Cup match; some of the Iranian crowed booing their own national anthem pic.twitter.com/RYPvgHMNUi
— Amichai Stein (@AmichaiStein1) November 21, 2022
जब कतर के खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में ईरान के राष्ट्रगान की धुन बजी तो टीवी कैमरों ने खिलाड़ियों पर नज़र डाली. खिलाड़ी सम्मानपूर्वक खड़े ज़रूर थे लेकिन वह राष्ट्रगान नहीं गा रहे थे. ईरान इंग्लैंड से यह मैच 6-2 से हार गया.
ईरान में 22 साल की महसा अमीनी की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद हिजाब विरोधी प्रदर्शन भड़क उठे थे.
राष्ट्रगान नहीं गाकर ऐसा नहीं है कि ईरानी टीम ने पहली बार विरोध प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता दिखाई है. सितंबर के आखिर में टीम की राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी से मुलाकात हुई थी, जो अच्छी नहीं रही. टीम ने सेनेगल के साथ हुए एक दोस्ताना मैच में अपने देश के रंग छुपाने के लिए काली जैकेट भी डाली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं