मैक्सिको:
मैक्सिको सरकार ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया है जिसमें फरार ड्रग माफिया सरगना 'जोएकिन अल-चापो' गुज़मान को अपनी कालकोठरी में लगे पानी के शॉवर के नीचे जाते हुए देखा जा सकता है।
ये वॉटर शॉवर जोएकिन की कालकोठरी में ही एक छोटी सी दीवार के दूसरी तरफ़ लगा हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जोएकिन कैसे गायब होने से पहले उस छोटी दीवार की दूसरी तरफ जाते हैं और शॉवर के नीचे झुकते हैं और कुछ सेकेंड के बाद वे दीवार की ओट से गायब हो जाते हैं।
वीडियो में गुज़मान को अपने बेड और बाथरुम एरिया के बीच कई बार आते-जाते देखा जा सकता है। मैक्सिको के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोंटे अलिजांद्रो रुबीदो के अनुसार ये जेल में बंद कैदियों का आम व्यवहार होता है।
बाथरुम एरिया में शॉवर के नीचे की ज़मीन, जहां से 58 वर्षीय गुज़मान शनिवार को गायब हुए उसे देखा नहीं जा सकता है।
जेल प्रशासन के अनुसार गुज़मान की कालकोठरी के बाहर एक सर्विलांस कैमरा लगा हुआ था और दूसरा शॉवर की तरफ दिखाते हुए, लेकिन कालकोठरी में दो ऐसे ब्लाइंड स्पॉट्स थे जहां कैदी की निजता का ख़्याल रखते हुए कोई कैमरा नहीं लगाया गया था।
गुज़मान को अंतिम बार रात 8.52 मिनट पर अपनी कालकोठरी में देखा गया था, जेल सिक्योरिटी ने कब अलार्म बजाया इसकी जानकारी नहीं है.
पिछले 14 सालों में गुज़मान दूसरी बार पुलिस की आंखों में धूल झोंककर गायब हुए हैं, उन्हें 17 महीने पहले दोबारा गिरफ़्तार किया गया था।
मैक्सिको पुलिस ने एक और वीडियो दिखाया है जिसमें डेढ़ किमी लंबी सुरंग को दिखाया गया है, सुरंग के अंतिम छोर पर एक मोटरसाईकिल खड़ी थी जिसमें एक ठेलागाड़ी लगी हुई थी।
सुरंग के रास्ते भागने से पहले फरार गुज़मान ने उसकी बत्तियां बुझा दीं थी। सुरंग से निकलकर वो पास की एक खेत में बनी एक इमारत से बाहर निकला और फिर वहाँ से भाग निकला।
मैक्सिको के गृहमंत्री मिग्वेल एंजेल ओसोरियो चॉन्ग के अनुसार गुज़मान के जेल से भागने के पीछे ज़रूर जेल के भीतर के किसी आदमी का हाथ है।
ये वॉटर शॉवर जोएकिन की कालकोठरी में ही एक छोटी सी दीवार के दूसरी तरफ़ लगा हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जोएकिन कैसे गायब होने से पहले उस छोटी दीवार की दूसरी तरफ जाते हैं और शॉवर के नीचे झुकते हैं और कुछ सेकेंड के बाद वे दीवार की ओट से गायब हो जाते हैं।
वीडियो में गुज़मान को अपने बेड और बाथरुम एरिया के बीच कई बार आते-जाते देखा जा सकता है। मैक्सिको के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोंटे अलिजांद्रो रुबीदो के अनुसार ये जेल में बंद कैदियों का आम व्यवहार होता है।
बाथरुम एरिया में शॉवर के नीचे की ज़मीन, जहां से 58 वर्षीय गुज़मान शनिवार को गायब हुए उसे देखा नहीं जा सकता है।
जेल प्रशासन के अनुसार गुज़मान की कालकोठरी के बाहर एक सर्विलांस कैमरा लगा हुआ था और दूसरा शॉवर की तरफ दिखाते हुए, लेकिन कालकोठरी में दो ऐसे ब्लाइंड स्पॉट्स थे जहां कैदी की निजता का ख़्याल रखते हुए कोई कैमरा नहीं लगाया गया था।
गुज़मान को अंतिम बार रात 8.52 मिनट पर अपनी कालकोठरी में देखा गया था, जेल सिक्योरिटी ने कब अलार्म बजाया इसकी जानकारी नहीं है.
पिछले 14 सालों में गुज़मान दूसरी बार पुलिस की आंखों में धूल झोंककर गायब हुए हैं, उन्हें 17 महीने पहले दोबारा गिरफ़्तार किया गया था।
मैक्सिको पुलिस ने एक और वीडियो दिखाया है जिसमें डेढ़ किमी लंबी सुरंग को दिखाया गया है, सुरंग के अंतिम छोर पर एक मोटरसाईकिल खड़ी थी जिसमें एक ठेलागाड़ी लगी हुई थी।
सुरंग के रास्ते भागने से पहले फरार गुज़मान ने उसकी बत्तियां बुझा दीं थी। सुरंग से निकलकर वो पास की एक खेत में बनी एक इमारत से बाहर निकला और फिर वहाँ से भाग निकला।
मैक्सिको के गृहमंत्री मिग्वेल एंजेल ओसोरियो चॉन्ग के अनुसार गुज़मान के जेल से भागने के पीछे ज़रूर जेल के भीतर के किसी आदमी का हाथ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं