विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2022

VIDEO: आसमान में उल्काओं की तरह चमके चीनी रॉकेट के मलबे, वीडियो हुआ वायरल

पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया में हजारों लोगों ने रात को आकाश में चमकीली वस्तुओं को गुजरते देखा. साथ ही कई लोगों ने इसे उल्का वर्षा बताते हुए उसका वीडियो भी साझा किया.

VIDEO: आसमान में उल्काओं की तरह चमके चीनी रॉकेट के मलबे, वीडियो हुआ वायरल
चीन ने 24 जुलाई को 23 टन लॉन्ग मार्च-5B Y3 कैरियर रॉकेट लॉन्च किया है.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शनिवार को उल्का वर्षा (Meteor showers) के वीडियो शेयर किए. वीडियो में रात के समय आसमान में लाल, नीले और पीले रंग की चमकीली चीज गुजरती दिखाई दे रही है. कुछ लोग ये देखने में व्यस्त हैं. जबकि, अन्य दर्शक इस पल को कैमरे में कैद करते दिख रहे हैं. हालांकि, असलियत में ये कोई उल्का वर्षा नहीं थी, बल्कि इंडियन ओशन के ऊपर पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करने वाले एक चीनी रॉकेट से मलबा था, जो जल रहे थे.

अफवाहों पर विराम लगाते हुए यूएस स्पेस कमांड ने ट्वीट किया, "USSPACECOM पुष्टि करता है कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (PRC) लॉन्ग मार्च 5B (CZ-5B) 7/30 बजे लगभग 10:45 बजे MDT पर हिंद महासागर में फिर से प्रवेश कर गया. हम आपको अधिक जानकारी के लिए PRC को रेफर करते हैं.” 

बता दें कि पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया में हजारों लोगों ने रात को आकाश में चमकीली वस्तुओं को गुजरते देखा. साथ ही कई लोगों ने इसे उल्का वर्षा बताते हुए उसका वीडियो भी साझा किया. एस्ट्रोनॉट्स और वैज्ञानिकों ने इस गलतफहमी को दूर करने के लिए बयान जारी किया. नासा के एस्ट्रोनॉट क्रिस हैडफील्ड ने ट्वीट किया, "ऐसा लगता है कि चीनी रॉकेट मलेशिया के ऊपर ही जल गया. अब इंतजार कीजिए कि कौन से बड़े टुकड़े पृथ्वी पर आ गिरे."

चाइना मैनड स्पेस एजेंसी (CMSA) के अनुसार, चीन ने 24 जुलाई को 23 टन लॉन्ग मार्च-5B Y3 कैरियर रॉकेट लॉन्च किया है. इधर, नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने अपने रॉकेटों को सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर पुन: प्रवेश नहीं कराने के लिए चीन पर नाराजगी व्यक्त की है. 

यह भी पढ़ें - 
-- देश के सबसे बड़े बैंक घोटाले में CBI ने जब्त किया बिल्डर का अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर
-- UP : कम बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें, धान की रोपाई प्रभावित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com