विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2017

वेनेजुएला: विपक्ष के नेता लियोपोल्डो लोपेज फिर से नजरबंद

लोपेज (46) को जब खुफिया सेवा वालों ने सोमवार को हिरासत में लिया था तब वह नजरबंद ही थे.

वेनेजुएला: विपक्ष के नेता लियोपोल्डो लोपेज फिर से नजरबंद
वेनेजुएला में इस वक्‍त अस्थिरता का दौर जारी है.(फाइल फोटो)
काराकस: वेनेजुएला में विपक्ष के नेता लियोपोल्डो लोपेज को चार दिन तक सैन्य जेल में हिरासत में रखे जाने के बाद फिर से नजरबंद कर दिया गया है. उनकी पत्नी लिलियन तिनतोरी ने इसकी जानकारी दी है. तिनतोरी ने ट्विटर पर लिखा है, ''उन्होंने अभी लियोपोल्डो को घर पहुंचाया है. हम वेनेजुएला में शांति और आजादी के लिए और अधिक मजबूत इरादे और शक्ति के साथ लगे रहेंगे.''

यह भी पढ़ें: वेनेजुएला के 2 प्रमुख विपक्षी नेता हिरासत में

VIDEO: मिस वेनेजुएला बनीं मिस वर्ल्‍ड

लोपेज (46) को जब खुफिया सेवा वालों ने सोमवार को हिरासत में लिया था तब वह नजरबंद ही थे. दोबारा संविधान लिखने के लिए हुए मतदान के एक दिन बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. सबसे पहले उन्हें वर्ष 2014 में गिरफ्तार किया गया था और पिछले महीने रिहा कर नजरबंद कर दिया गया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: