प्रतीकात्मक तस्वीर
न्यूयॉर्क:
एक दुखद घटना में भारतीय मूल के आठ माह के बच्चे की उस समय मौत हो गयी, जब उस स्ट्रॉलर (बच्चा गाड़ी) को, जिसमें वह बच्चा बैठा था, एक कार ने टक्कर मार दी. नवराज राजू को भारतीय मूल की उसकी मां स्ट्रॉलर में ले जा रही थी तभी एक कार ने स्ट्रॉलर को टक्कर मार दी. कार को 44 वर्षीय अरमोनडो रोड्रिगुएज चला रहा था.
डीएनए इंफो की खबर के मुताबिक यह घटना शुक्रवार सुबह की है जब रोड्रिगुएज अपनी वैन को बैक कर रहा था. इसी दौरान उसने स्ट्रॉलर को टक्कर मारी दी. टक्कर के कारण राजू ट्राली से बाहर गिर पड़ा और वैन का पिछली पहिया उस पर चढ़ गया.
दुर्घटना के बाद राजू को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. रोडरिगुएज को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने बताया है कि उसके पास वैध लाइसेंस भी नहीं है.
डीएनए इंफो की खबर के मुताबिक यह घटना शुक्रवार सुबह की है जब रोड्रिगुएज अपनी वैन को बैक कर रहा था. इसी दौरान उसने स्ट्रॉलर को टक्कर मारी दी. टक्कर के कारण राजू ट्राली से बाहर गिर पड़ा और वैन का पिछली पहिया उस पर चढ़ गया.
दुर्घटना के बाद राजू को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. रोडरिगुएज को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने बताया है कि उसके पास वैध लाइसेंस भी नहीं है.