विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2015

चीन की चेतावनी पर बोला अमेरिका, दक्षिण चीन सागर में जारी रखेंगे नौसैन्य अभियान

चीन की चेतावनी पर बोला अमेरिका, दक्षिण चीन सागर में जारी रखेंगे नौसैन्य अभियान
फाइल फोटो...
वाशिंगटन: चीन की चेतावनी के बावजूद विवादास्पद दक्षिण चीन सागर में एक अमेरिकी युद्धपोत के प्रवेश के बाद लगे भड़काऊ व्यवहार के आरोपों की परवाह न करते हुए अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा है कि वे क्षेत्र में अपने नौसैन्य अभियानों को जारी रखेंगे।

कल कांग्रेस की सुनवाई के दौरान कार्टर ने सांसदों से कहा, 'उस क्षेत्र में हाल के दिनों में नौसैनिक अभियान होते रहे हैं, और ये आगामी हफ्तों तथा महीनों में भी होंगे।' उनसे दक्षिण चीन सागर में एक द्वीप के 12 मील के दायरे में अमेरिकी युद्धपोत के प्रवेश की खबरों के बारे में पूछा गया था। इस क्षेत्र पर चीन अपना दावा करता रहा है ।

कार्टर ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'जहां भी अंतरराष्ट्रीय कानून इजाजत देते हैं और जहां भी हमारे अभियान के लिए इसकी जरूरत होगी, हम वहां उड़ान भरेंगे, नौवहन करेंगे और अभियान चलाएंगे।'

उन्होंने कहा, 'हमने एशिया प्रशांत में अपने पुनसंतुलन की एक प्रतिबद्धता की है, जो अमेरिका के भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हम समुद्र में काफी कुछ करने जा रहे हैं। हम उपस्थिति के मामले में काफी कुछ कर रहे हैं।' कार्टर ने कहा, 'हम कह चुके हैं और हम इस बात के आधार पर कार्य कर रहे हैं कि जहां भी अंतरराष्ट्रीय कानून इजाजत देते हैं, हम वहां उड़ान भरेंगे, नौवहन करेंगे और अभियान चलाएंगे।' दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी नौसेना के जंगी जहाज की गतिविधियों का विशेष ब्यौरा दिए बिना व्हाइट हाउस ने नौवहन की स्वतंत्रता का अपना आह्वान दोहराया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, चीन, दक्षिण चीन सागर, नौसैन्य अभियान, USA, China, South China Sea, US Defence Secretary Ashton Carter, Naval Operation, US Warship, अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com