विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2017

नॉर्थ कोरिया से तनाव के बीच अमेरिका और साउथ कोरिया ने शुरू किया सालाना सैन्य अभ्यास

इस अभ्यास से क्षेत्र में तनाव बढ़ने की प्योंग्यांग की सख्त चेतावनी के बीच दोनों देशों के मध्य यह अभ्यास शुरू हुआ है.

नॉर्थ कोरिया से तनाव के बीच अमेरिका और साउथ कोरिया ने शुरू किया सालाना सैन्य अभ्यास
अमेरिका और साउथ कोरिया ने शुरू किया सालाना सैन्य अभ्यास.. (प्रतीकात्मक फोटो)
सोल: यूएस फोरसेज कोरिया ने कहा है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने सोमवार को अपना सालाना सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया. इस अभ्यास से क्षेत्र में तनाव बढ़ने की प्योंग्यांग की सख्त चेतावनी के बीच दोनों देशों के मध्य यह अभ्यास शुरू हुआ है.

पढ़ें : US की चेतावनी- उत्तर कोरिया के खिलाफ बल प्रयोग के लिए तैयार है अमेरिका

‘उल्की फ्रीडम गार्डियन’ सैन्य अभ्यास में दसियों हजार सैनिक हिस्सा ले रहे हैं. दक्षिण कोरिया का यह बड़े पैमाने पर किया जाने वाला कंप्यूटर-सिम्युलेटेड अभ्यास है, जो दो सप्ताह तक चलता है. हालांकि इस सैन्य अभ्यास को रक्षात्मक अभ्यास बताया गया है, लेकिन परमाणु हथियार संपन्न प्योंगयांग इस अभ्यास को आक्रमण के लिए बेहद उकसावे वाला मानता है.

वीडियो- दस बातें किम जोंग उन के बारे में...


यह अभ्यास प्योंगयांग के पिछले माह दो अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइलों (आईसीबीएम) का परीक्षण किए जाने के बाद शुरू हुए गतिरोध के बीच हो रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com