विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2012

गतिरोधों को दूर करने के लिए प्रयासरत हैं अमेरिका-पाक

इस्लामाबाद: पाकिस्तान और अमेरिका नाटो के आपूर्ति मार्ग को फिर से खोलने के मुद्दे सहित द्विपक्षीय संबंधों में आ रहे सभी गतिरोधों को दूर करने के लिए एक समझौते पर काम कर रहे हैं।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों पक्ष एक नई व्यवस्था पर काम कर रहे हैं जिसके जरिए अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के कबायली इलाकों में ड्रोन हमले बंद किए जाएंगे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘दोनों पक्षों ने सीआईए की ओर से किए जाने वाले ड्रोन हमलों का विकल्प की दिशा में कुछ प्रगति की है।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों को अस्वीकार्य करार दिए जाने के बाद अमेरिका ने अन्य विकल्पों पर विचार करने के लिए सहमति जताई है।

बीते साल नाटो के हमले में पाकिस्तान के 24 सैनिकों के मारे जाने के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में खासी कड़वाहट आ गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, America, पाकिस्तान, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com