वाशिंगटन:
अमेरिका में एक नानी को अपनी दो साल की पोती को एक शॉपिंग मॉल में पैदल पार पुल से नीचे फेंककर हत्या करने का दोषी पाया गया है और उसे इस अपराध के लिये 35 साल जेल की सजा दी गई है। ज्यूरी ने कारमेला डेला रोसा के अपने बचाव में दिए विक्षिप्त होने के तर्क को खारिज कर दिया। अभियोजकों ने कहा कि कारमेला ने पिछले नवंबर महीने में एंजेलयन ओगडोक को 45 फीट ऊंचे पुल से कूड़े की तरह फेंक दिया क्योंकि वह अपने दामाद से इस बात पर खफा थी कि उनकी बेटी विवाह के पहले ही गर्भवती हो गई। कॉमनवेल्थ अटार्नी रे मोरोघ ने कहा, एक निर्दोष बच्ची से बड़ा पीड़ित कोई नहीं हो सकता है जो अपना बचाव करने में समर्थ नहीं थी। ज्यूरी ने पाया कि कारमेला की यह कार्रवाई पूर्व नियोजित थी। उन्होंने जांचकर्ताओं को कारमेला द्वारा वीडियो टेप बयान में की गई स्वीकारोक्ति को देखा। इस बयान में कारमेला ने माना है कि इस घटना को अंजाम देने से कुछ मिनट पहले ही उसने ऐसा करने के बारे में सोचा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
2 साल, बच्ची, नानी, हत्या, दोषी, अमेरिका