विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2019

लेखिका ने डोनाल्ड ट्रंप पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, राष्ट्रपति ने कहा फर्जी खबर

लंबे समय तक ऐले पत्रिका में स्तंभकार सहीं 75 वर्षीय कैरोल सहित 16 महिलाओं ने पिछले कुछ दशकों में ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

लेखिका ने डोनाल्ड ट्रंप पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, राष्ट्रपति ने कहा फर्जी खबर
डोनाल्ड ट्रंप पर ज्यादातर आरोप 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले लगाए गए थे.

 न्यूयॉर्क में रहने वाली एक लेखिका और स्तंभकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, हालांकि राष्ट्रपति ने आरोपों से इंकार करते हुए इन्हें फर्जी खबर बताया है . ई. जीन कैरोल ने नयी किताब ‘व्हाट डू वी नीड मेन फॉर?' में लिखा है कि करीब दो दशक पहले 1990 के दशक में डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क के बेर्गडोर्फ गुडमैन डिपार्टमेंट स्टोर में उनका यौन उत्पीड़न किया था. इस किताब के अंश सबसे पहले ‘न्यूयॉर्क' पत्रिका की वेबसाइट पर प्रकाशित हुए थे. हालांकि कैरोल, पुस्तक के प्रकाशित अंश में ट्रंप का नाम नहीं ले रही हैं, लेकिन हेडलाइन में उनका नाम जरूर है. हेडलाइन है ‘वाहियात आदमी डोनाल्ड ट्रंप ने 23 साल पहले बेर्गडोर्फ गुडमैन डिपार्टमेंट स्टोर में मेरा यौन उत्पीड़न किया. लेकिन मेरे जीवन के खराब मर्दों की सूची में वह अकेले नहीं हैं.'

डोनाल्ड ट्रंप ने दी ईरान पर हमले को मंज़ूरी, फिर अचानक फैसला पलटा: रिपोर्ट

पत्रिका में प्रकाशित किताब के अंश के मुताबिक, कैरोल तत्कालीन रियल एस्टेट मुगल ट्रंप से बेर्गडोर्फ गुडमैन डिपार्टमेंट स्टोर में मिलीं. दोनों ने एक-दूसरे को पहचाना और दोनों में दोस्ताना बातचीत हुई. लेकिन, फिर ट्रंप हिंसक हो गए और कैरोल ने इसके आगे ड्रेसिंग रूम में अपने साथ बलात्कार की घटना का वर्णन किया है. लंबे समय तक ऐले पत्रिका में स्तंभकार सहीं 75 वर्षीय कैरोल सहित 16 महिलाओं ने पिछले कुछ दशकों में ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. ज्यादातर आरोप 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले लगाए गए थे.

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का योग है पसंद, बताई ये वजह

हालांकि ट्रंप ने इस आरोप से तुरंत इंकार किया है. एक बयान में ट्रंप ने कहा है कि वह कभी कैरोल से नहीं मिले हैं. ट्रंप ने कहा, ‘ई. जीन कैरोल की यह कहानी, जिसमें वह 23 साल पहले बेर्गडोर्फ गुडमैन डिपार्टमेंट स्टोर मुझसे मिलने का दावा कर रही हैं. मैं अपने जीवन में कभी इस व्यक्ति से नहीं मिला. वह अपनी किताब बेचने की कोशिश कर रही हैं... इससे उनकी मंशा का पता चलता है. इसे गल्प श्रेणी में बेचा जाना चाहिए.''

राष्ट्रपति ट्रंप बोले, अमेरिकी ड्रोन को गिराकर ईरान ने ‘बड़ी गलती' की

लंबे-चौड़े बयान में ट्रंप ने कहा, ‘‘उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो अपनी पब्लिसिटी, किताब बेचने या राजनीतिक एजेंडे के तहत यौन शोषण की ऐसी झूठी कहनियां बनाते हैं.... जैसे कि जूली वेटनिक ने न्यायमूर्ति ब्रेट कावाना पर झूठा आरोप लगाया था.'' उन्होंने सवाल किया, इस घटना का कोई वीडियो फुटेज या स्टोर में कोई गवाह है.
उन्होंने कहा, ‘‘मिस कैरोल और न्यूयॉर्क पत्रिका: कोई तस्वीर नहीं? कोई सर्विलांस नहीं? कोई रिपोर्ट नहीं? कोई कर्मचारी भी आसपास नहीं? मैं बेर्गडोर्फ गुडमैन को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने घटना की कोई वीडियो फुटेज नहीं होने की पुष्टि की है, क्योंकि ऐसा कभी कुछ हुआ ही नहीं.'' ट्रंप ने कहा, ‘‘यदि किसी के पास सूचना है कि डेमोक्रेटिक पार्टी मिस कैरोल या न्यूयॉर्क पत्रिका के साथ काम कर रही है तो कृपया हमें जल्दी-से-जल्दी सूचना दें. दुनिया को पता होना चहिए कि क्या चल रहा है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com