वाशिंगटन:
अमेरिकी गुरुद्वारे में हिंसात्मक आचरण करते हुए गोलीबारी करके छह सिखों की हत्या करने वाले और श्वेतों को श्रेष्ठ मानने वाले हमलावर के बारे जांचकर्ताओं ने पाया है कि उसकी मौत खुदकुशी की वजह से हुई थी।
हालांकि पुलिस अभी भी अपराध के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है। इस घटना से सिर्फ अमेरिका और भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्वभर में सिख समुदाय स्तब्ध रह गया था।
विस्कोंसिन के ओकक्रीक में 5 अगस्त को एक गुरुद्वारे पर हमला करके छह सिखों की हत्या और तीन लोगों को घायल करने वाले 40 वर्षीय माइकल वेड पेज ने अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
जांचकर्ताओं को शुरू में लगा कि अधिकारियों की जवाबी कार्रवाई में पेज के पेट में गोली लगने के कारण मौत हो गई, लेकिन कुछ दिनों के बाद अधिकारियों ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में पेट में गोली लगने के बाद घायल हुए पेज ने अपने हथियार से सिर में गोली मार ली।
मिल्वौकी काउंटी चिकित्सा जांच कार्यालय द्वारा पेज पर जारी जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी मौत आत्महत्या के कारण हुई थी। पेज पूर्व अमेरिकी सैनिक था, जिसका जुड़ाव नस्ली संगठनों से था।
हालांकि पुलिस अभी भी अपराध के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है। इस घटना से सिर्फ अमेरिका और भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्वभर में सिख समुदाय स्तब्ध रह गया था।
विस्कोंसिन के ओकक्रीक में 5 अगस्त को एक गुरुद्वारे पर हमला करके छह सिखों की हत्या और तीन लोगों को घायल करने वाले 40 वर्षीय माइकल वेड पेज ने अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
जांचकर्ताओं को शुरू में लगा कि अधिकारियों की जवाबी कार्रवाई में पेज के पेट में गोली लगने के कारण मौत हो गई, लेकिन कुछ दिनों के बाद अधिकारियों ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में पेट में गोली लगने के बाद घायल हुए पेज ने अपने हथियार से सिर में गोली मार ली।
मिल्वौकी काउंटी चिकित्सा जांच कार्यालय द्वारा पेज पर जारी जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी मौत आत्महत्या के कारण हुई थी। पेज पूर्व अमेरिकी सैनिक था, जिसका जुड़ाव नस्ली संगठनों से था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Wisconsin Gurdwara Shooting, Gurudwara Killing, Gurudwara Shooting In USA, अमेरिका में गुरुद्वारे में गोलीबारी, विस्कॉन्सिन गुरुद्वारा फायरिंग