विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2013

भारत में वर्ष 1984 के दंगों को जनसंहार करार देने से अमेरिका का इनकार

अमेरिका में खालिस्तान समर्थक समूहों को मंगलवार को उस समय झटका लगा जब ओबामा प्रशासन ने भारत में वर्ष 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों को जनसंहार करार देने से इनकार कर दिया लेकिन रेखांकित किया कि मानवाधिकारों का उल्लंघन हुआ।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: अमेरिका में खालिस्तान समर्थक समूहों को मंगलवार को उस समय झटका लगा जब ओबामा प्रशासन ने भारत में वर्ष 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों को जनसंहार करार देने से इनकार कर दिया लेकिन रेखांकित किया कि मानवाधिकारों का उल्लंघन हुआ।

इस संबंध में व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया अमेरिका में सिख समुदाय के एक वर्ग द्वारा आनलाइन अर्जी अभियान चलाने के कुछ महीनों बाद आयी है जिसमें ओबामा प्रशासन से वर्ष 1984 के दंगों को जनसंहार करार देने की मांग की गई थी।

15 नवम्बर 2012 को तैयार अर्जी पर कुछ सप्ताह के भीतर ही 30 हजार लोगों ने हस्ताक्षर किये। 25 हजार से अधिक हस्ताक्षर वाली प्रत्येक अर्जी की समीक्षा की जाती है उस पर प्रतिक्रिया जताई जाती है।

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘अमेरिका ने वर्ष 1984 के दौरान और उसके बाद हुई हिंसा पर गौर किया और यह रिपोर्ट दी कि सिख समुदाय के सदस्यों के खिलाफ ज्यादतियां हुईं और मानवाधिकार उल्लंघन हुआ।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, 1984 दंगा, सिख दंगा, मानवाधिकार उल्लंघन, जनसंहार, US, 1984 Riots, Sikh Riots, Human Rights Violations, Genocide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com