विज्ञापन
This Article is From May 30, 2012

रवि ने समलैंगिग दोस्त की वैबकैम जासूसी मामले में मांगी माफी

रवि ने समलैंगिग दोस्त की वैबकैम जासूसी मामले में मांगी माफी
न्यूयॉर्क: अमेरिका में साथ रहने वाले अपने समलैंगिक रूममेट की जासूसी करने के मामले में दोषी करार दिए गए भारतीय छात्र ने यह कहते हुए अपनी इस ‘असंवेदनशील और अपरिपक्व’ हरकत के लिए पहली बार सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है कि वह अपनी एक महीने की जेल की सजा शुरू करने के लिए इस सप्ताह आत्मसमर्पण कर देगा। भारतीय छात्र रवि के समलैंगिक साथी ने बाद में आत्महत्या कर ली थी।

रवि ने कहा कि उसे अपनी उस ‘मूर्ख और बचकानी’ हरकत का बेहद अफसोस है जब उसने सितम्बर 2010 में दो बार अपने रूममेट टाइलर क्लीमेंटी के एक अन्य व्यक्ति के साथ यौन क्रिया को देखने के लिए एक वेबकैम लगाया था। रवि ने हालांकि कहा कि उसने ऐसा द्वेष के चलते नहीं किया।

20 वर्षीय रवि ने अपने वकील स्टीवन अल्टमैन के जरिए बयान में कहा, ‘‘मैं अपने बिना सोचे, असंवेदनशील, अपरिपक्व, मूखर्तापूर्ण और बचकानी हरकत की जिम्मेदारी लेता हूं और उसके खिलाफ मुझे बेहद अफसोस है। मेरा व्यवहार और कार्य गलत निर्णय था लेकिन इसका उद्देश्य कभी भी नफरत, कट्टरता, पूर्वाग्रह, चोट पहुंचाने, अपमानित करने या किसी को नीचा दिखाना नहीं था।’’ रवि ने कहा, ‘‘मैं अपने व्यवहार से प्रभावित सभी लोगों से माफी मांगता हूं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dharun Ravi, US Webcam Spying Case, Webcam Spying Case, वैबकैम केस के आरोपी रवि, वैबकैम जासूसी केस, अमेरिका का वैबकैम केस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com