विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2011

अमेरिका ने नागरिकों के लिए जारी की चेतावनी

वाशिंगटन: अमेरिका ने वाशिंगटन में सऊदी अरब के राजदूत की हत्या की रची गई साजिश के खुलासा होने के बाद मंगलवार को अपने सभी नागरिकों को ध्यान में रखते हुए वैश्विक भ्रमण के सम्बंध में चेतावनी जारी की है। अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि इस साजिश का पर्दाफाश होने के बाद अमेरिकी विरोधी कार्रवाई की आशंका को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की। इस साजिश को ईरान से जोड़कर देखा जा रहा है। चेतावनी में कहा गया है, "सऊदी अरब के राजदूत की हत्या की ईरान समर्थित साजिश से इस बात का पता चलता है कि ईरान सरकार समर्थित आतंकवादी गतिविधियां बढ़ सकती हैं जिसमें अमेरिका सहित कुछ देशों के राजनयिकों पर निशाना साधा जा सकता है।" समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 11 जनवरी को समाप्त होने वाली वैश्विक आतंकवाद की चेतावनी अमेरिका के न्यायिक विभाग द्वारा मंगलवार को दो व्यक्तियों पर आरोप लगाए जाने के बाद जारी की गई है। अमेरिका में सऊदी अरब के राजदूत अदेल अल-जुबैर की हत्या की साजिश रचने और सऊदी अरब तथा इजरायल दूतावास पर बम हमला करने के मामले में दो व्यक्तियों पर आरोप लगाया जिसमें एक ईरानी मूल का अमेरिकी नागरिक शामिल है। समाचार एजेंसी फार्स के अनुसार ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रमीन मेहमानपरस्त ने मंगलवार को अमेरिका के आरोपों को 'गलत' और 'तयशुदा' कहते हुए इसका खण्डन किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, चेतावनी, नागरिक, US, Warns, Citizen
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com