वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा इस्लामाबाद के बाहर एक अभियान में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की घोषणा करने के तुरंत बाद अमेरिका ने सोमवार को दुनियाभर में अपने नागरिकों के लिए यात्रा चेतावनी जारी कर दी है। इसमें पाकिस्तान में रह रहे अमेरिकी नागरिकों से खासतौर पर सावधानी बरतने को कहा गया है। यात्रा चेतावनी में कहा गया है, अमेरिकी विदेश विभाग ने विदेशों में रह रहे तथा यात्रा करने वाले अमेरिकी नागरिकों को सतर्क कर दिया है। ऐसा पाकिस्तान में आतंकवाद विरोधी गतिविधियों की पृष्ठभूमि में अमेरिका विरोधी हिंसा की आशंका के मद्देनजर किया गया है। अमेरिकी बलों ने आज सुबह पाकिस्तान में अबोटाबाद में एक विशेष अभियान में बिन लादेन को मार गिराया है।