न्यूयॉर्क:
अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार माइक पेन्स के प्रचार के काम में लगा विमान न्यूयॉर्क के लागार्डिया हवाईअड्डे पर उतरने के बाद रनवे पर फिसल गया. प्रचार अभियान दल ने बताया कि इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
विमान में सवार सीएनएन चैनल की प्रोड्यूसर एलिजाबेथ लेन्डर्स ने बताया, 'विमान के उतरने के बाद रनवे से इसका फिसलना हमें महसूस हुआ और फिर यह तेजी से रुक गया.' उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में खड़े पेन्स के बारे में उन्होंने बताया, 'गवर्नर समेत विमान में सवार सभी लोग ठीक हैं.' एलिजाबेथ ने बताया कि कल शाम बोइंग 737 पक्की सड़क से फिसलकर घास में पहुंच गया था. उन्होंने बताया कि विमान पर मिट्टी और घास लग गई थी और रनवे पर घिसटने के निशान बन गए थे.
दुर्घटना के बाद रनवे के वीडियो फुटेज दिखाए जाने लगे. इसमें बारिश होती दिख रही थी और पेन्स मौके पर मौजूद लोगों के साथ हाथ मिलाते और तस्वीरें खिंचवाते दिखाई दे रहे थे. दुर्घटना के बाद पेन्स ने ट्विटर पर लिखा, 'शुक्रगुजार हूं कि विमान में सभी लोग सुरक्षित है. हमारे लिए प्रार्थना करने वाले लोगों का आभारी हूं.'
वहीं ट्रंप की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रीशम ने बताया कि घटना के वक्त ट्रंप ओहायो में चुनाव प्रचार कर रहे थे. उन्होंने दुर्घटना के बाद पेन्स को फोन किया. ट्रंप की डेमोक्रेट प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन ने भी दुर्घटना के बाद ट्विटर पर लिखा, 'यह जानकर खुशी हुई कि माइक पेन्स, उनके सभी सहयोगी, सीक्रेट सर्विस के लोग और विमान चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
विमान में सवार सीएनएन चैनल की प्रोड्यूसर एलिजाबेथ लेन्डर्स ने बताया, 'विमान के उतरने के बाद रनवे से इसका फिसलना हमें महसूस हुआ और फिर यह तेजी से रुक गया.' उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में खड़े पेन्स के बारे में उन्होंने बताया, 'गवर्नर समेत विमान में सवार सभी लोग ठीक हैं.' एलिजाबेथ ने बताया कि कल शाम बोइंग 737 पक्की सड़क से फिसलकर घास में पहुंच गया था. उन्होंने बताया कि विमान पर मिट्टी और घास लग गई थी और रनवे पर घिसटने के निशान बन गए थे.
दुर्घटना के बाद रनवे के वीडियो फुटेज दिखाए जाने लगे. इसमें बारिश होती दिख रही थी और पेन्स मौके पर मौजूद लोगों के साथ हाथ मिलाते और तस्वीरें खिंचवाते दिखाई दे रहे थे. दुर्घटना के बाद पेन्स ने ट्विटर पर लिखा, 'शुक्रगुजार हूं कि विमान में सभी लोग सुरक्षित है. हमारे लिए प्रार्थना करने वाले लोगों का आभारी हूं.'
वहीं ट्रंप की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रीशम ने बताया कि घटना के वक्त ट्रंप ओहायो में चुनाव प्रचार कर रहे थे. उन्होंने दुर्घटना के बाद पेन्स को फोन किया. ट्रंप की डेमोक्रेट प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन ने भी दुर्घटना के बाद ट्विटर पर लिखा, 'यह जानकर खुशी हुई कि माइक पेन्स, उनके सभी सहयोगी, सीक्रेट सर्विस के लोग और विमान चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
माइक पेंस, न्यूयॉर्क, न्यूयॉर्क एयरपोर्ट, उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, Mike Pence, New York, New York Airport, Plane Carrying Mike Pence