विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2022

अमेरिकी उपराष्ट्रपति Kamala Harris के पति को बम धमाके के खतरे से बचा कर निकाला गया

अमेरिका (US) में इन दिनों ब्लैक हिस्ट्री मंथ (Black History Month) चल रहा है. इसी मौके पर वॉशिंगटन (Washington) के एक स्कूली कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) के पति (Husband) शामिल होने पहुंचे थे.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति Kamala Harris के पति को बम धमाके के खतरे से बचा कर निकाला गया
अमेरिका की उपराष्ट्रपति Kamala Harris के पति को बम धमाके के खतरे से बचाया गया
वॉशिंगटन:

अमेरिका (US) की उपराष्ट्रपति और भारतीय मूल की कमला हैरिस (Kamala Harris) के पति (Husband) को वॉशिंगटन (Washington DC) में बम धमाके के खतरे (Bomb Threat) से बचा कर निकाला गया. एक हाई स्कूल में कमला हैरिस के पति अफ्रीकन-अमेरिकन इतिहास (African-American History) के महत्व पर रखे गए कार्यक्रम में पहुंचे थे. अमेरिका में इन दिनों ब्लैक हिस्ट्री मंथ (Black History Month)चल रहा है. इसी मौके पर वॉशिंगटन के डनबर हाई स्कूल में रखे कार्यक्रम में बम धमाके की चेतावनी मिली.  अमेरिका की उप राष्ट्रपति के पति डगलस एमहॉफ ( Douglas Emhoff) जिन्हें अमेरिका में आधिकारिक तौर से सेंकेंड जेंटलमैन (Second Gentleman) कहा जाता है, उन्हें उनके सुरक्षा अधिकारियों ने सुरक्षित निकाला. बच्चों को भी जाने का निर्देश दिया गया.   

वॉशिंगटन के प्रवक्ता एनरिक गुटिएरेज (Enrique Gutierrez) ने प्रत्रकारों को बताया , " एक बम धमाके का खतरा था. आज हमें इस जगह एक खतरे की चेतावनी मिली थी. हमने एहतियात के तौर पर सभी को उस जगह को खाली करने को कहा. मुझे लता है कि सभी सुरक्षित हैं और अब इमारत पर भी कोई खतरा नहीं है."

किस तरह के बम धमाके का खतरे था, इसे लेकर अधिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. कमला हैरिस के पति एमहॉफ की प्रवक्ता केटी पीटर्स ने ट्वीट कर बताया, "खुफिया सेवाओं को उस स्कूल में सुरक्षा को खतरे की जानकारी दे दी गई थी जहां सेंकेड जेंटलमैन छात्रों और शिक्षकों से मिल रहे थे." 

आगे उन्होंने कहा, "मिस्टर एमहॉफ अब सुरक्षित हैं और स्कूल को खाली करवाया गया. हम खुफिया सेवाओं और वॉशिंगटन डीसी पुलिस के आभारी हैं."

कमला हैरिस अमेरिका में उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला हैं. वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली अश्वेत और एशियन-अमेरिकन महिला भी हैं. उनके पति एमहॉफ एक वकील हैं. वह अमेरिकी राष्ट्रपति भवन के कामों में मदद करने के लिए कई बार अकेले और कमला हैरिस के साथ यात्रा करते हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com